अब चाय नहीं दूध मिलेगा खिलाड़ियों को, रतन गुप्ता
बरेली /27 दिसम्बर खेल जगत स्थापना दिवस के अवसर पर खेल जगत फाउंडेशन द्वारा बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रतिदिन अभ्यास करने वाले युवा खिलाड़ी जिनकी आयु 14 वर्ष से कम होगी उन सभी खिलाड़ियों को खेल जगत फाउंडेशन द्वारा 27 दिसम्वर को स्याम 5 बजे दूध व बिस्कुट वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता ने बताया खेल और खिलाड़ियों के लिए समर्पित देश का एकमात्र पेपर खेल जगत जो आज छठवें वर्ष को पूरा करते हुए सातवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य खेल और खिलाड़ियों की सेवा करना खिलाड़ियों पर हो रहे शोषण को रोकना हर संभव खिलाड़ियों की चिंता करते हुए खिलाड़ियों की मदद करना,खेल भावना को जागृत करना,समय-समय पर खेलों के उत्थान हेतु आयोजन सम्मान समारोह जैसे कार्यक्रम करना प्रमुख है।
रही बात दूध वितरण की तो अक्सर हम लोग देखते हैं कि हमारे युवा साथी खासकर छोटे छोटे खिलाड़ी दूध से परहेज करते हैं जबकि दूध खिलाड़ियों के लिए अमृत है।
इस दूध वितरण कार्यक्रम से सामूहिक रूप से जो खिलाड़ी दूध नहीं भी पीते हैं परिवारों में वह खेल जगत के प्रयास के कारण सामूहिक रूप से जब मित्र मंडली दूध पीती होगी तो मुझे विश्वास है कि वह सभी खिलाड़ी भी टेस्ट तो जरूर ही करेंगे और जब ऐसा हो जाएगा तो मुझे लगता है नियमित वह लोग अपने परिवार में दूध का सेवन करना प्रारंभ कर देंगे जो खिलाड़ियों की सेहत के लिए लाभदायक होगा।
इस पहल को अंजाम देने में सहयोगी संपर्क करें व सुझाव आमंत्रित
खेलेगा इंडिया तभी तो खिलेगा इंडिया
kheljagat.in/9548110686