कांग्रेस की मैराथन में मची भगदड़ बेटियां हुई चोटिल
बरेली/ लड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी बरेली द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें जनपद बरेली के विभिन्न तहसीलों से बेटियों को इस दौड़ में प्रतिभाग करने को निमंत्रण दिया गया।
इस दौड़ में विजई प्रतिभागियों को स्कूटी व 20 बेटियों को मोबाइल जैसे उपहार देने की व्यवस्था थी लेकिन यह व्यवस्था कार्यक्रम में मची भगदड़ के दौरान चीख-पुकार में बदल गई।
बता दे यह दौड़ बेटियों के लिए आयोजित की गई थी जिला कांग्रेस कमेटी को भी अंदाजा नहीं था कि इतनी भारी संख्या में बेटियां एकत्रित होकर इस दौड़ में प्रतिभाग करेंगी दौड़ प्रारंभ होने से पूर्व कोई भी ठोस इंतजाम देखने को नहीं मिला ना ही किसी खेल के विशेषज्ञों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मदद ली गई।
दौड़ में मची चीख-पुकार को देखते हुए पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन ने इस घटना को राजनीतिक साजिश बताते हुए कहा कि जब वैष्णो देवी में भगदड़ मच सकती है तो यहां क्यों नहीं कांग्रेस के बढ़ते जनाधार की वजह से इस तरह की साजिश भी की जा सकती है। जो बेटियां चोटिल हुई है उनको अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है।