खेलना चाहते हैं पर नहीं है संसाधन
गोरखपुर: स्कॉलर्स होम पब्लिक स्कूल हनुमानपुर जनप्रिय कॉलोनी गोरखपुर में खेल पर चर्चा हुई जिसमें अधिकांश बच्चों ने बताया खेलना चाहते हैं पर हमें खेल शिक्षकों की कमी महसूस होती है स्टेडियम हमारे घर से काफी दूर है स्कूल में ही कुछ खेल समय-समय पर होते हैं उसमें खेल लेते हैं लेकिन हमारे पास किसी भी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने की कोई जानकारी नहीं मील पाती लेकिन आज खेल जगत द्वारा दी गई जानकारी पर अब हम खेल शिक्षकों से प्रशिक्षण लेगे और खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपने जनपद प्रदेश का नाम रोशन करेंगे इस मौके पर विद्यालय के एके जयसवाल, प्रधानाचार्य जयंती जयसवाल, उप प्रधानाचार्य शबिस्ता खान, मारिया खान, अमिता, नेहा कुमारी, सना खान ,रूबी, सबीना, नीलम रानी, इंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे |