सेंट ज़ेवियर् स्कूल,आकांक्षा एन्कलेव, बरेली में हुआ फिटनेस जागरण
बरेली/ सेंट ज़ेवियर् स्कूल, आकांक्षा एन्कलेव, बरेली, में विद्यार्थियों के लिए फिटनेस जागरण कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि रतन गुप्ता ( 'खेल जगत 'समाचार पत्र के संपादक ) एवं राजीव श्रीवास्तव (पूर्व प्रवक्ता केंद्रीय विद्यालय आई वी आर आई शारीरिक शिक्षा ) ने विद्यार्थियों को खेलों का महत्व बताते हुए, उन्हें हमारे देश के जो खेल विलुप्त हो चुके हैं , उनके विषय में जानकारी दी एवं पुनः अपनी भारतीय संस्कृति से जुड़कर बच्चों को अधिक से अधिक खेलों में भाग लेने व अपने भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रोत्साहित किया गया ।
इस कार्यक्रम में बच्चों को जीवन में शारीरिक शिक्षा का महत्व बताते हुए स्वास्थ्यवर्धक भोजन ग्रहण करने के बारे में भी बताया गया, स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है जिससे अध्ययन कार्य में उनकी एकाग्रता भी बढ़ेगी
इस कार्यक्रम में उपस्थित साहू राम स्वरूप महिला महाविद्यालय, बरेली की योग अध्यापिका श्रीमती शारदा गुप्ता ने बच्चों को सूर्य नमस्कार व अन्य व्यायाम के विषय में जानकारी दी |
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर प्रदीप दास गुप्ता,अनामिका दास गुप्ता एवं प्रधानाचार्य आकाश शुक्ला,डॉ गौरव, व्यायाम शिक्षिका कुमारी काजल एवं सभी शिक्षक मौजूद रहे।