जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बरेली में हुआ फिटनेस जागरण
बरेली/ खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश द्वारा चल रहे फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज के अंतर्गत फिटनेस जागरण कार्यक्रम बरेली के जयनारायण सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज,में आयोजित हुआ।
फिटनेस जागरण के मुख्य वक्ता खेल जगत ( समाचार पत्र) के सम्पादक रतन कुमार गुप्ता (पूर्व प्रान्तीय मंत्री क्रीड़ा भारती, ब्रज प्रदेश) रहे ।
वन्दना सत्र में छात्रों को सम्बोधित करते हुए रतन कुमार गुप्ता ने बताया कि योग का जीवन में अति महत्वपूर्ण स्थान है, योग, व्यायाम और खेल का संतुलन जीवन की उन्नति के लिए अति आवश्यक है। आज के बदलते परिवेश में हम सभी स्मार्ट फोन में अधिक समय दे रहे हैं और अपने शरीर और स्वास्थ्य पर ध्यान कम दे रहे हैं। यह स्थिति हानिकारक हो सकती है।
उन्होंने छात्रों को विद्या भारती के अनेक प्रकल्पों द्वारा चलायी जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी और विश्वास दिलाया कि यदि कोई खेल प्रतिभा हे तो वह उनकी संस्था से सम्पर्क करें। वह उसे राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने के लिए प्रयास करेंगे।
उन्होंने अवगत कराया कि वे एक समाज सेवक के रूप में आपके गली मोहल्ले में भी फिटनेस जागरण कार्यक्रम जो बरेली के सभी बस्तियों में चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत स्वदेशी खेल स्पर्धाओं का भी आयोजन होगा जिसमें 5 वर्ष से 50 वर्ष की आयु के सभी परिवार जन सामूहिक रूप से खेलेंगे।
साथ ही पुरानी देव प्रतिमाओं को इकट्ठा कर विसर्जित करने का कार्य भी होगा ।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य डॉ० कैलाश चन्द्र पाठक, डॉ गिरिराज सिंह चौहान, विनय कुमार सिंह, इंद्र प्रकाश अग्निहोत्री, नवयुग जन कल्याण समिति के प्रदेश प्रभारी शुभम वर्मा, अमित शर्मा, राजीव गुप्ता सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।