महिला बॉक्सिंग में के ए कॉलेज ने जीती टीम चैंपियनशिप
लटूरी सिंह श्री राम कॉलेज धुमरी उपविजेता रहा।
एटा/एटा जिले के धुमरी में हुए अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग महिला प्रतियोगिता में के ए कॉलेज कासगंज की टीम ने टीम चैंपियनशिप जीती। उप विजेता लटूरी सिंह श्री राम कॉलेज धुमरी रहा।
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ से संबंध महाविद्यालयों की अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग महिला प्रतियोगिता लटूरी सिंह श्री राम कॉलेज डुमरी द्वारा आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में 10 महाविद्यालयों के लगभग 70 महिला बॉक्सरों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन एशियाई इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी इंफाल के कुलपति प्रोफेसर डा अनूप प्रधान के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथियों की भूमिका में डॉ विश्राम सिंह यादव जी, रामचंद्र सिंह राठौर जी एवं सूरजपाल सिंह जी रहे।
प्रतियोगिता को उद्घाटित करते हुए एशियाई इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी इंफाल के कुलपति डा अनूप प्रधान महिला बॉक्सर खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने के गुर बताए। उन्होंने के ए कॉलेज कासगंज की महिला बॉक्सर रजनी सिंह एवं दीपिका का उदाहरण देते हुए उनका अनुसरण करने को कहा। उन्होंने दीपिका को पिछले वर्ष हुए खेलो इंडिया एवं अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने की बधाई देते हुए सम्मानित भी किया।
अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग महिला प्रतियोगिता के समापन एवं पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के एपीजी कॉलेज कासगंज के पूर्व प्राचार्य डॉ वीके तोमर ने खिलाड़ियों को मेडल पहनकर सम्मानित किया। रेफरी, विशिष्ट अतिथियों को भी सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि डॉ वीके तोमर ने लटूरी सिंह श्री राम कॉलेज, धुमरी के अनुशासन की तारीफ करते हुए कहा की इस महाविद्यालय में अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया गया है। डॉ वीक तोमर ने खेलो में भी अनुशासन की बहुत आवश्यकता होती है।
प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका मैं विजेंद्र सिंह, राहुल पाठक, सुनील गौतम, जीत भदोरिया, मनीष शर्मा, रचित शर्मा एवं शिवम शर्मा रहे। मुख्य अतिथि निर्णायकों के साथ-साथ महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ रामकुमार सिंह चौहान, मंजू देवी, डॉ शिवनंदन सिंह, डॉ दीपक सिंह चौहान, डॉ गौतम सिंह चौहान, डॉ धर्मेंद्र सिंह चौहान आदि का सम्मान किया। परिणाम इस प्रकार रहे।
48 किलोग्राम वजन वर्ग:
प्रथम-मोगली- एसके कॉलेज एटा
द्वितीय- छवि नागर- के ए पीजी कॉलेज कासगंज
50 किलोग्राम वजन वर्ग:
प्रथम- शिवांगी चौहान- के एपीजी कॉलेज कासगंज
द्वितीय- नंदिनी- लटूरी सिंह श्री राम कॉलेज थुमरी
52 किलोग्राम वजन वर्ग:
प्रथम- संध्या- चंद्र शर्मा कॉलेज अलीगढ़
द्वितीय- ललिता- लटूरी सिंह श्री राम कॉलेज थुमरी
54 किलोग्राम वजन वर्ग:
प्रथम- उपासना यादव- के एपीजी कॉलेज कासगंज
द्वितीय- दीक्षा- लटूरी सिंह श्री राम कॉलेज थुमरी
57 किलोग्राम वजन वर्ग:
प्रथम- सोनम- के एपीजी कॉलेज कासगंज
द्वितीय- मानसी तोमर- डी एस कॉलेज अलीगढ़
60 किलोग्राम वजन वर्ग:
प्रथम-प्रियंका- के ए पीजी कॉलेज कासगंज
द्वितीय- शिविका- के ए पीजी कॉलेज कासगंज
63 किलोग्राम वजन वर्ग:
प्रथम- दिशा- के ए पीजी कॉलेज कासगंज
द्वितीय- आरज़ू- के ए पीजी कॉलेज कासगंज
66 किलोग्राम वजन वर्ग:
प्रथम- अर्पिता सोलंकी-के ए पीजी कॉलेज कासगंज
द्वितीय- मधु -लटूरी सिंह डिग्री कॉलेज धुमरी
70 किलोग्राम वजन वर्ग:
प्रथम- जया कोली- के एपीजी कॉलेज कासगंज
द्वितीय- कुसुमा - श्रीमती राम श्री शिक्षा महिला महाविद्यालय एटा
75 किलोग्राम वजन वर्ग:
प्रथम- दीपिका- के ए पीजी कॉलेज कासगंज
द्वितीय-हर्षिता-लटूरी सिंह डिग्री कॉलेज धुमरी
81 किलोग्राम वजन वर्ग:
प्रथम-बुलबुल -के ए पीजी कॉलेज कासगंज
द्वितीय- तान्या- डी वी डी एन कॉलेज, एटा 81+ किलोग्राम वजन वर्ग प्रथम- शिवानी तोमर, एसके कॉलेज एटा
द्वितीय- तनीषा गुप्ता- रामश्री कॉलेज एटा टीम चैंपियनशिप:
विजेता : -के ए पीजी कॉलेज कासगंज
उपविजेता: लटूरी सिंह श्री राम डिग्री कॉलेज धुमरी।