ताइक्वांडो मे राजनैतिक तूफान नहीं है थमने को तैयार, खिलाड़ियों मे हाहाकार
खतरे में ताइक्वांडो खेल खिलाड़ी नहीं पनप पा रहा ताइक्वांडो
लखनऊ/दो हफ्ते भी नहीं बीते लखनऊ के के डी सिंह बाबू मे 15 से 18 जून तक हुवा राज्य प्रतियोगिता का सफल आयोजन लख़नऊ के कुंवर दिग्विजय सिंह बाबू स्टेडियम के इंडोर बैडमिंटन हाल मे 15 से 15 जून तक 38वी सब जूनियर, 7वी कैडेट,41वी जूनियर, 40वी सीनियर क्योंरुँगी ( फाइटिंग ) व 7वी पूमसे ( डेमोंस्ट्रेशन ) ताइक्वांडो प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुवा जिसमे पुरे प्रदेश से 3500 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया |
बीते 15 जून 2023 को उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ के चेयरमैन डॉक्टर सय्यद रफत जुबैर रिज़वी ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ व उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय से उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ को मान्यता प्राप्त होने का समाचार सभी को दिए तथा ओलम्पिक संघ व खेल निदेशालय से जारी लेटर भी सभी को दिखाया जिससे सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों मे ख़ुशी की लहर दौड़ गई क्योंकि डॉक्टर रफत के प्रयास से प्रदेश मे ताइक्वांडो पूरी तरह से विवाद रहित हो गया, पर किसी को क्या पता यह ख़ुशी दो हफ्ते भी नहीं चल पायेगी |
बताते चले राष्ट्रीय स्तर पर तीन तीन ताइक्वांडो फैडरेशन ऑफ़ इंडिया और एक इंडिया ताइक्वांडो पूरी तरह सक्रिय है और विवाद किस स्तर का है उसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की एक ओर जहाँ जिम्मी आर जगतियानी के नेतृत्व मे एक ताइक्वांडो फेडरेसन ऑफ इंडिया ने 9 जून से 11 जून तक लख़नऊ के ही के डी सिंह बाबू इंडोर स्टेडियम मे अपनी राष्ट्रीय प्रतियोगिता करवाई वही दूसरी ओर प्रभात शर्मा के नेतृत्व वाली दूसरी ताइक्वांडो फेडरेसन ऑफ़ इंडिया ने देहरादून, उत्तराखंड मे अपनी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की और इसके अलवा 16 से 18 जून तक एक ओर जहाँ नासिक, महाराष्ट्र मे विश्व ताइक्वांडो महासंघ से मान्यता प्राप्त इंडिया ताइक्वांडो ने वही भारतीय खेल मंत्रालय और भारतीय ओलम्पिक संघ से मान्यता प्राप्त ताइक्वांडो फेडरेसन ऑफ इंडिया दोनों ने आगामी एशियाई खेलो के लिए अलग अलग टीम का चयन किया है, ऐसे मे किसकी टीम जाएगी एशियाई खेलो मे देश का प्रतिनिधित्व करने कुछ कहा नहीं जा सकता |
इसी दौरान कल खेल निदेशक आर पी सिंह द्वारा 27 जून के जारी पत्र मे यह साफ साफ लिखा है की खेल निदेशालय द्वारा 15 जून को जारी उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ को खेल निदेशालय से जारी मान्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित की जाती है |
इस मसले पर कानपुर स्थित उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो ताइक्वांडो के महासचिव व इंडिया ताइक्वांडो के कोषाध्यक्ष रजत दीक्षित ने खेल जगत से वार्ता पर कहा की इंडिया ताइक्वांडो को विश्व ताइक्वांडो महासंघ से व एशियन ताइक्वांडो यूनियन से वर्ष 2019 मे चार सालो के लिए मान्यता मिली थी और पुनः वर्ष 2023 मे इंडिया ताइक्वांडो का चुनाव हुवा और अगले चार वर्षो तक के लिए यानी 2027 तक वर्ल्ड ताइक्वांडो महासंघ व एशियन ताइक्वांडो यूनियन द्वारा इंडिया ताइक्वांडो को मान्यता मिल चुकी है और स्पोर्ट्स कोड के अनुसार भारतीय ओलम्पिक संघ व खेल मंत्रालय भी इण्डिया ताइक्वांडो को जल्द मान्यता देगा |
वही उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव राजकुमार ने खेल जगत की वार्ता पर बताया खेल विभाग ने उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो संघ को पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि आपको वर्ल्ड ताइक्वांडो फेडरेशन का लेटर प्राप्त नहीं हुआ है जिस दिन आपको वर्ल्ड ताइक्वांडो से लेटर प्राप्त हो जाएगा उस दिन आप की मान्यता बहाल कर दी जाएगी।
साथ ही महासचिव राजकुमार ने कहा हमने खेल विभाग को पत्र के माध्यम से बता दिया है भारत सरकार ने हम को मान्यता दी हुई है वर्ल्ड ताइक्वांडो फेडरेशन भी जल्द हमको मान्यता दे रहा है समय लग रहा है हम खेल विभाग अवगत करा देंगे।
इस मामले मे खेल निदेशक आर पी सिंह से भी जानकारी लेने की कई बार कोशिश की गई परन्तु उन्होंने फोन नहीं उठाया |
लम्बे समय तक उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय से व उत्तर प्रदेश ओलम्पिक संघ से लम्बे समय तक एक तरफा मान्यता रखने वाले चंद्र कुमार शर्मा ने बताया की खेल निदेशालय से मान्यता मिलने पर निशुल्क स्टेडियम की सुविधा, खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रेलवे टिकट का रिफंड, स्पोर्ट्स किट इत्यादि की सुविधा मिलती है |
उन्होंने यह भी कहा की आगामी 15 - 20 दिनों मे कुछ और नया परिवर्तन भी होगा, हालांकि की क्या परिवर्तन होगा इसकी जानकारी इन्होने नहीं दी |
इस मामले पर खेल जगत की वार्ता पर सैयद रफत रिजवी ने बताया लंबे अरसे के बाद ताइक्वांडो खेल के लिए खेल विभाग ने मान्यता देकर रास्ते खोलें लेकिन कुछ लोगों को यह बात हजम नहीं हुई तथाकथित लोगों के माध्यम से लंबे प्रेशर के कारण खेल विभाग ने तत्काल मान्यता को निलंबित कर दिया कहीं ना कहीं खिलाड़ियों का नुकसान होगा |
अब आगामी समय मे यह देखने वाली बात होंगी की आगामी एशियाई खेलो मे किसकी टीम देश का प्रतिनिधित्व करेंगी और जिले से ले क़र राष्ट्रीय महासंघ तक के अलग अलग लोंगो की गुट का विवाद कब समाप्त होगा और खिलाड़ियों तथा प्रशिक्षकों को ताइक्वांडो मे हो रही सत्ता की राजनीती से राहत मिलेगी |