स्व अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति दो दिवसीय महिला / पुरुष थ्रो बॉल प्रतियोगिता संपन्न

स्व. अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति दो दिवसीय महिला / पुरुष थ्रो बॉल प्रतियोगिता संपन्न

पी.एच. डी. मंत्री श्री विनोद नारायण झा ने किया पुरुस्कार वितरण

देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के 94वीं जयंती के पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी, क्रीड़ा प्रकोष्ठ, पटना महानगर द्वारा आयोजित प्रथम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी दो दिवसीय पुरुष एवं महिला थ्रो बॉल प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण समारोह आज अपराहन 03:00 बजे स्थानीय मिलर हाई स्कूल के मैदान पर किया गया | बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पी.एच. डी. मंत्री श्री विनोद नारायण झा जी, दीघा विधायक संजीव चौरसिया तथा भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार बिहार के संयोजक कुंदन कुमार एवं पटना महानगर अध्यक्ष सीताराम पाण्डेय ने सर्वप्रथम अटल जी तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर पुरुस्कार वितरण किया | खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विनोद नारायण झा ने कहा कि खेल के मैदान में खिलाड़ी टीम कि भावना से खेलते है | उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शाबासी देते हुए कहा कि विगत कुछ वर्षों में जिस तरह राज्य के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर अपना पताका फहराने में कामयाब होकर राज्य का नाम रौशन कर रहें है, वह दिन दूर नहीं जब खेलने से न सिर्फ आप स्वस्थ रहते है वरन खेल भावना से आप सही आचरण पाकर उत्तम जीवन का मार्ग भी प्रशस्त करते है | अतः हम सभी को हरेक खिलाड़ियों की मदद के साथ साथ उनसे अनुशासन सिखने की भी जरुरत है | आज विगत कुछ वर्षों में बिहार के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया है | ऐसे में अगर आप लगन से मेहनत करते रहेंगे तो वो दिन दूर नहीं जब बिहार का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर ही नहीं वरण अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी करेंगे|

आज प्रतियोगिता के खेले गये महिला वर्ग में जेवियर कॉलेज ने पटना एलायंस क्लब को रोमांचक मुकाबले में 25-19, 26-24 से पराजित कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया | वहीँ पुरुष वर्ग में महंथ हनुमान शरण विधालय ने डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल को रोमांचक मुकाबले में 25-18, 25-26, 25-13 से पराजित कर चैम्पियन बनने का गौरव प्राप्त किया | प्रतियोगिता में बेस्ट खिलाड़ी प्रगति एलायंस क्लब एवं विमेंस ऑफ टूर्नामेंट का पुरुस्कार श्रुति कुमारी मगध महिला कॉलेज को दिया गया |

समारोह कि अध्यक्षता क्रीड़ा प्रकोष्ठ पटना महानगर के अध्यक्ष समीर प्रताप सिन्हा, अतिथि का स्वागत एवं मंच संचालन क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार के सह-संयोजक सह पटना महानगर के क्षेत्रीय प्रभारी सतीश कुमार राजू एवं धन्यवाद् ज्ञापन जिला प्रभारी राणा प्रताप सिंह ने किया |

उपरोक्त अवसर पर भाजपा कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के सह-संयोजक राजू झा, दिलीप कुमार, मिडिया प्रभारी वेणु गोपाल सिन्हा, राजीव रंजन, सुमित शर्मा, अविनाश गुप्ता, शशि रंजन, समीर प्रताप सिन्हा, संजय पिंटू, संतोष कुमार, एयाज़ अहमद, अंकुर अभिषेक, बिहार थ्रो बॉल संघ के सचिव संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव जयंत कुमार एवं ज्योति कुमार, मनीषा कुमारी एवं बॉल बेडमिन्टन के सचिव गौरी शंकर प्रसाद, मो. अरमान, सोनल, रोहित कुमार, आनन्द प्रसाद, रंगनाथ लाल, नीरज श्रीवास्तव, राजेश मिन्टू, संजय कुमार, धर्मेन्द्र कुमार सहित अनेकों लोग उपस्थित थे ।

राज्य: 
स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

सिरौली नगर में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा आंवला में संपन्न
राजकीय इंटर कॉलेज में दिखा मिनी भारत,रंगारंग कार्यक्रम के बीच शुरू हुई राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज यूपी
मझगवा ब्लॉक में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
29 अक्टूबर को अलीगंज के श्री गुरुकुलम स्कूल में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा
भोजीपुरा ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
बरेली के रामनगर ब्लाक में ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा में पहले दिन देखने को मिला वॉलीबॉल में कड़ा मुकाबला
फरीदपुर के जयनारायण स्कूल,विनायक इंटरनेशनल व कृष्णा पब्लिक स्कूल में खेल जगत ने की खिलाड़ियों से खेल पर चर्चा
विकासखंड क्यारा में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
नवाबगंज ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न, विधायक डॉ एम पी आर्य ने वॉलीबॉल खेल कर किया शुभारंभ
श्री रामस्वरूप इंटर कॉलेज बिथरी ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
शिक्षिकाओं को दी सूर्य नमस्कार की जानकारी
उत्तर प्रदेश के मो.तौहीद बने भारतीय यूथ पुरुष हैंडबॉल टीम के मुख्य कोच
स्वर्गीय श्री संजय अग्रवाल मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का आगाज
दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री तो बरेली में महामहिम राज्यपाल झारखंड द्वारा मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा पोस्टर लांच
खेल जगत फाउंडेशन महिला इकाई द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता संपन्न,डी एफ ओ दीक्षा भंडारी ने किया वृक्षारोपण
जीआरएम में तीन दिवसीय शतरंज खेल प्रोत्साहन कैंप शुरू
जयपुरिया स्कूल में चल रहे तीन दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण शिविर का समापन