नेता सुभाष चंद्र बोस जन्मदिन स्पेशल
शाहजहांपुर 23 जनवरी । *क्रीड़ा भारती, शाहजहांपुर व मनीषी ताइक्वांडो वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र. के संयुक्त तत्वावधान* में नेता सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती के अवसर पर रोशनगंज स्थित कार्यालय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर माल्यर्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर सभी ने उन को नमन किया।
*मुख्य अतिथि के रूप में शरद *राही* ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम के निर्णायक दौर में वे अकेले देशभक्त थे जिन्होंने सशस्त्र संघर्ष के दुर्गम मार्ग का अनुसरण कर वीरता तथा साहस की अद्वितीय मिसाल कायम की।
क्रीड़ा भारती, शाहजहांपुर के जिलाध्यक्ष व मनीषी ताइक्वांडो वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव डॉ. पुनीत मनीषी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बंगाल टाइगर", "दी स्प्रिंगिंग टाइगर", "नेता जी", तथा "ए बेकन एक्रास एशिया" की उपाधि से सुसज्जित भारत गौरव सुभाष चंद्र बोस भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के अनोखे नेता थे।उनकी प्रबल देशभक्ति,अदम्य साहस और अद्वितीय संगठनात्मक क्षमताओं ने स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान लोगों को अभूतपूर्व प्रेरणा दी।
इस अवसर पर *खंड कार्यवाह आरएसएस के विनय सिंह*, श्रीश्याम लाल अग्नेलाल बालिका इंटर कॉलेज के *शिक्षिका उर्वशी श्रीवास्तव,* ग्रामोदय सेवा आश्रम के अध्यक्ष ओंकार मनीषी, सचिव अवधेश मिश्रा इत्यादि लोगो ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर , कार्यक्रम को सफल बनाने में क्रीड़ा भारती, शाहजहांपुर के नगर मंत्री नरेंद्र मिश्रा, सदस्य अपूर्व सक्सेना, ऐशान्या मनीषी,विमल यादव, जतिन, रघुवीर, राज, शिलवी खुराना, वर्षा, प्रियंका,सहजीन,हुदा, इरम,नोमान,सलमान, इत्यादि लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष व मनीषी ताइक्वांडो के महासचिव डॉ. पुनीत मनीषी ने व अंत मे आभार जिला महामंत्री निखिल मिश्रा ने व्यक्त किया।