सत्यदेव प्रसाद को मिला ध्यान चंद अवॉर्ड
मेरठ :मेरठ गुरुकुल प्रभात आश्रम मेरठ से स्नातक कर चुके सतदेव प्रसाद को राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा ध्यान चंद अवॉर्ड से सम्मानित किया गया इस अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर भी मौजूद रहे सत्यदेव प्रसाद के द्वारा तीरंदाजी खेल मे की गई उपलब्धियों, आर्चरी कोचिंग क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने व खेल को बढ़ावा देने के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया खेल जगत की वार्ता पर सत्यदेव ने बताया स्पोर्ट्स अथॉरिटी आफ इंडिया में रहते हुए मेरे से पहले अभी तक यह पुरस्कार किसी को नहीं मिला है भारतीय तीरंदाजी के इतिहास में मैं पहला खिलाड़ी हूं जिसको यह ध्यानचंद पुरस्कार प्राप्त हुआ है पूर्व में एशियन चैंपियनशिप 1997 मलेशिया, 2001 हांगकांग,2003 वर्मा, एशियन गेम्स, 1998 थाईलैंड, 2002 कोरिया ,वर्ल्डकप 1996 अमेरिका,1999 फ्रांस,2001चाईना,2003 अमेरिका व 2004 मे ओलंपिक खेल चुका हूं इस समय दिल्ली के साईं सेंटर में तीरंदाजी का प्रशिक्षण दे रहा हूं सारा श्रेय गुरुकुल प्रभात आश्रम हो जाता है गुरुकुल प्रभात आश्रम के कठिन परिश्रम के कारण ही आज मैं इन ऊंचाइयों पर पहुंचा हूं।