इंडो नेपाल कराटे चैंपियनशिप मैं 40 चम्पारण की टीम का रहा जलवा
बेतिया : आशी हारा कराटे फाउंडेशन के द्वारा भागलपुर के कहलगांव में शारदा पाठशाला के खेल मैदान में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय इंडो नेपाल आशी हारा कराटे चैंपियनशिप का आयोजन हुआ l
जिसमें 40 चम्पारण जिले के कराटे खिलाड़ियों ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया यह चैंपियनशिप बिहार के खेल गांव में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता पहली बार हुई जिसमें भारत नेपाल आबू धाबी ईरान सहित कई देशों के खिलाड़ियों और शिक्षक शामिल हुए प्रतियोगिता में देश और विदेशों से करीब 1000 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था l
इन सभी प्रतिभागियों के बीच चम्पारण जिले के 15 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपनी सफलता का डंका बजाते हुए सभी खिलाड़ी मंगलवार को बेतिया वापस लौटे l
सभी खिलाड़ियों के कोच अजय कुमार साह मीडिया को जानकारी देते हुए कहा है कि यह चैंपियनशिप 21 22 23 जून को भागलपुर के खेल गांव में आयोजित हुआ था l
जिसमें चंपारण जिला के 15 खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया l
इस प्रतियोगिता के परिणाम मैं अच्छे खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया स्वर्ण पदक पाने वाले खिलाड़ियों में विपिन राम , चंदन कुमार , अर्चित विराज , दामिनी , खुशबू कुमारी , हेमेंद्र कश्यप तथा सात खिलाड़ियों को रजत पदक से सम्मानित किया गया रजत पदक पाने वाले खिलाड़ियों में राहुल कुमार शर्मा , आरव सोनी , अंकित कुमार , राहुल कुमार , पंकज कुमार पांडे , आदित्य सोनी , इमतियाज हुसैन और शेष दो खिलाड़ियों को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया कांस्य पदक पाने वाले खिलाड़ियों में मोहम्मद तालीम , आदित्य कुमार शाह l सभी खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय कुछ अजय कुमार शाह और अपने माता पिता को दिया l