श्री मारुति कोचिंग क्लासेज में मनाया गया 159वां राष्ट्रीय युवा दिवस
श्री मारुति कोचिंग क्लासेज में मनाया गया 159वां राष्ट्रीय युवा दिवस।
इस मौके पर श्री मारुति कोचिंग क्लासेज के संस्थापक नील कमल पाठक नें स्वामी विवेकानंद जी के जीवन चरित्र और स्वामी जी के सनातन धर्म और भारत देश की संस्कृती को स्वामी जी द्वारा देश व विदेश में कैसे विस्तार किया गया इसके बारे में भी बताया और पाठक जी नें सभी भारत वर्श के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ स्वामी विवेकानंद जी की ही जिम्मेदारी नहीं थी की वे भारत का नाम रोशन करें हमारे आज के सभी युवा भाइयों को भी अपनें देश,समाज और संस्कृति की रक्षा करनी होगी,तब कहीं हमारा भारत विश्व भर में श्रेष्ठ बन पाएगा।
श्री मारुति कोचिंग क्लासेज की एसोसिएट डायरेक्टर शिवा शर्मा जी नें भी सभी युवाओं को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद जी केवल एक संत होने की वजह से स्वामी नहीं कहलाए अपितु उनमें श्रेष्ठ शिक्षक,श्रेष्ठ मार्गदर्शक,श्रेष्ठ देशभक्त,श्रेष्ठ शिष्य...आदि गुण विद्यमान थे इन्हीं गुणों के कारण ही वे स्वामी विवेकानंद कहलाए।
इस मौके पर चंद्रपाल सर,आशीष सर,चन्दन सर,अंकित पाठक व अन्य संसथान के शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।