शूटिंग स्टेट चैंपियनशिप की मेजबानी को तैयार नंदिनी नगर
शूटिंग स्टेट चैंपियनशिप की मेजबानी को तैयार नंदिनी नगर
गोंडा -नंदिनी नगर शूटिंग रेंज एक बार फिर से शूटिंग के स्टेट चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए तैयार है। सोमवार से सात दिवसीय प्रतियोगिता का आगाज होगा।
प्रतियोगिता के दौरान क्ले पिजन शॉट गन शूटिंग के ट्रैप, डबल ट्रैप और स्कॉट के इवेंट कराए जाएंगे। खेल जगत में काफी महंगेखेल के रूप में विख्यात इस चैंपियनशिप में लगभग 300 पुरुष और महिला शूटर्स प्रतिभाग करेंगे l
शूटिंग में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सांसद पुत्र करण भूषण सिंह की अगुवाई में आयोजित की तैयारी पूरी कर ली गई है। वहां आने वाले सभी प्रतिभागियों के शूटिंग स्थल से लेकर रहने और खाने की व्यवस्था में टीम नंदिनी नगर महाविद्यालय को लगाया गया है।
देश के बेहतरीन शूटिंग रेंज में शुमार रखने वाली और सभी विश्व स्तरीय मानकों से सुसज्जित नंदिनी नगर के शूटिंग रेंज में बीते कई दिनों से अनेक खिलाड़ी अभ्यास के लिए जुटे हैं। या अभ्यास 31 जनवरी तक चलेगा। प्रतियोगिता की पूर्व संध्या पर रेंज स्टेट शूटिंग एसोसिएशन को हैंड ओवर कर दिया जाएगा l
चैंपियनशिप के दौरान शूटिंग के कई स्टार खिलाड़ी भी यहां मौजूद रहेंगे। जिसमें नेशनल टीम के प्लेयर रेहान रिजवी, अर्जुन अवॉर्डी रंजन सोढ़ी और अनिरुद्ध सिंह प्रमुख हैं इनके अलावा पिछले प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले उबेद खान उर्फ परवेज, रचित टंडन, फराज, इशरत और डॉक्टर सलीम भी रहेंगे।
स्टेट चैंपियनशिप का टूर्नामेंट शेड्यूल: यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन द्वारा चैंपियनशिप के लिए जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार सात दिवसीय प्रतियोगिता ने पहले दिन 1 फरवरी सोमवार को उद्घाटन समारोह के साथ ही स्कीड के प्रतिस्पर्धा होगी। इसका फाइनल मुकाबला और पदक अलंकरण मंगलवार को आयोजित होगा 2 और 3 फरवरी को डबल ट्रैप के मुकाबले संपन्न होंगे।
इसके पश्चात 5 से 7 फरवरी के मध्य ट्रैप के प्रतिस्पर्धा कराए जाएंगे। रविवार को पदक का अलंकरण समारोह के साथ ही चैंपियनशिप का समापन समारोह होगा।