उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट के पुरुष टीम का लगातार 5वी धमाकेदार जीत
उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट के पुरुष टीम का लगातार 5वी धमाकेदार जीत
तमिलनाडु के कन्यकुमारी मे आयोजित 31विं राष्ट्रीय सीनीयर टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता जोकी 20 से 23 मार्च 2021 तक हुआ इस प्रतियोगिता मे पूरे देश के 26 राज्यों की टीमों ने भाग लिया। जिसने उत्तर प्रदेश टेनिस बाल क्रिकेट की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी टीमों को हराते हुए फ़ाइनल में प्रवेश किया जहां उत्तर प्रदेश का सामना मुंबई से हुवा और उत्तर प्रदेश ने मुंबई को 20 रनों से करारी शिकस्त दी और उत्तर प्रदेश पहला स्थान प्राप्त किया और उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाया और ये उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट सीनीयर पुरुष टीम ने लगातार 5विं बार राष्ट्रीय सीनीयर प्रतियोगिता जीत कर इतिहास रचा इस धमाकेदार जीत मे गोरखपुर के खिलाड़ियों प्रदर्शन शानदार रहा। इससे पहले 4 जीत का स्थान साल नीचे है
2015-16 उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर मे पहला स्थान
2016-17 उत्तर प्रदेश के आगरा मे पहला स्थान
2017-18 राजस्थान के दौसा मे पहला स्थान
2018-19 आंध्र प्रदेश के विजयवाडा में पहला स्थान।
ये सारी साफलता का श्रेय युवा ऊर्जावान गोरखपुर के अमन राज और उनकी पूरी टीम को जाता है अमन राज अपने कुशल कप्तानी मे 5 सीनीयर राष्ट्रीय चैम्पीयन्शिप का ख़िताब जीता और इतिहास के पन्नो मे अपनी उपलब्धि दर्ज की। इस प्रतीयोगिता मे शानदार प्रदर्शन के लिए अमन राज को मैन ऑफ़ सिरीज़ से नवाजा गया और गोरखपुर के ही इज़रान को बेस्ट बोलर ऑफ़ चैम्पीयन्शिप्स चुना गया टीम की जीत मे गौरव सिंह और सुमित सिंह का भी महतपूर्य योगदान रहा। उत्तर प्रदेश टीम का सम्मान समारोह होली के बाद किया जाना सनीचचित किया गया है। उत्तर प्रदेश टीम का आगमन 27 मार्च को सुबह होगा। ये जानकारी इमरान लॉरी (मांटी) महासचिव भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट संघ ने दी।
उत्तर प्रदेश टीम के खिलाड़ी जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया ये हैं: सैफ़, आम्बर सिद्दीक़ी (प्रिन्स), विशाल सिंह, विकाश, फ़ैज़, प्रतीक, रोहित, सुमित, गौरव और अविनाश।
इस उपलब्धि पर डॉक्टर अभिनव तिवारी, सुभाष चंद्र, देवेंद्र पॉल, राजू सिंह, वासी खान, जितेन्द्र चौधरी, ज़मील अहमद, आदित्य शुक्ला, इमरान अहमद, इतरत हुसैन, बंटी लारी, नवेद खान, समीर बेग, रंजय सिंह, अमर प्रकाश, इत्यादि ने बधाई दी।