डॉ ए के एस तोमर प्रधान वैज्ञानिक, प्रभारी अधिकारी खेलकूद(आई वी आर आई) अपील
बरेली /मेरी आप सभी भारतवर्ष के जिम्मेदार नागरिकों से विनम्र विनती है कि आप सभी सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए डबल मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखें, घर पर ही योगा एवं हल्का व्यायाम करें, पौष्टिक आहार ग्रहण करते रहें, भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें, कर्फ्यू एवं लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन ना करें, बेवजह दवा- ऑक्सीजन गैस एवं सिलेंडर, पल्स ऑक्सिमिटर आदि जरूरी वस्तुओं का संचय ना करें, यथासंभव जरूरतमंद व्यक्तियों एवं नागरिकों की समयानुसार सुरक्षित रहते हुए मदद करें, आवश्यक होने पर कुशल चिकित्सक की सलाह एवं इलाज लें एवं बहुत ही आवश्यक होने पर अस्पताल का रुख करें, निराधार एवं भ्रामक अफवाहों से बचते हुए सोशल मीडिया पर भी इनके प्रचार एवं प्रसार को रोकने में अपना सहयोग प्रदान करें जिससे इस राष्ट्रीय महामारी एवं आपदाकाल में हम सभी हमारे बंधु-बांधव, समाज एवं परिवारजन जागरूक एवं सुरक्षित रहते हुए देश को इस संकट की घड़ी से बाहर आने में मदद करें। मुझे आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि हमारे आपके सबके सहयोग एवं अनुशासित व्यवहार से हम शीघ्र इस संकट की घड़ी से स्वयं एवं देश को बाहर निकालने में सफल होंगे। धन्यवाद, जय हिंद-जय भारत।
डॉ.ए.के.एस. तोमर,
प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रभारी, खेलकूद,
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर-243122 (बरेली) उत्तर प्रदेश, भारत।