अमन राज कप्तान भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट,, अपील
गोरखपुर /मैं खेल जगत के माध्यम से सभी प्रदेशवाशियों और खिलाड़ियों से गुजारिश करता हुँ की कठिन समय मे सबसे पहले तो खुद को और अपने आस पास के माहौल को ज्यादा से ज्यादा सकारात्मक बनाये सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन्स का सख्त रूप से पालन करे। जैसे ही संभव हो खुद को वैक्सीन लगवाए,और लोगो को भी वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करे।।
एक विशेष रूप से अपील मैं अपने खिलाडी साथियो से करना चाहूंगा कि इस कठिन समय मे जब हम सब संघर्ष कर रहे है तो हो सकता है हम सब सबकी मदद न कर पाए, पर हम सब खिलाड़ी बालक/बालिका अपने अपने छेत्र में छोटे छोटे समूह बना के उन खिलाड़ियों के बारे में पता करते रहे जिन्हें या उनके घरवालो को इस लॉकडाउन में आर्थिक रूप से या इलाज कराने में बहुत दिक्कते आ रही है ,फिर वो खिलाड़ी या उसका परिवार चाहे जिस भी खेल का हो हम उन समूहओ द्वारा उनकी मदद करे या उनकी बातों को उन लोग तक पहुचाये जिनसे उनको मदद मिल सके।
उन समहू द्वारा हमे अगर ये पता चले हमारा कोई भी खिलाड़ी भाई/बहन कोविड से लड़ाई लड़ रहा है तो थोड़ा समय निकाल के उनसे बात करके उनका हौसला बढ़ाये और यदि कोई नकारात्मक विचार उसके मन मे हो तो उससे भी दूर करने की कोशिश करे..जिससे वो कोरोना से जारी जंग में खुद को अकेला न महसूस करे ।
विश्वास मानिये हमारे इस प्रयास से अगर किसी भी खिलाड़ी और उसके घर की मदद इस आपदा काल मे हम मदद कर पाए तो वो हमारे लिए कोई पदक जीतने से कम नही होगा।
ये लड़ाई हम सबको मिल के लड़ना है और जीतना है।
तभी तो हम जल्दी से अपने जिले अपने प्रदेश अपने देश का नाम रोशन करने अपने अपने मैदान में लौटेंगे।।
अमन राज
भारतीय टेनिस बॉल क्रिकेट
कप्तान ,गोरखपुर उत्तर प्रदेश