नन्द बॉक्सिंग एकेडमी व खेलजगत फाउंडेशन के खिलाड़ियों ने पौधरोपण कर किया जागरूक
नन्द बॉक्सिंग एकेडमी व खेलजगत फाउंडेशन के खिलाड़ियों ने पौधरोपण कर किया जागरूक
न्यू सेंट्रल कॉलोनी स्थित शास्त्री जन्मस्थली पार्क में नन्द बॉक्सिंग एकेडमी व खेलजगत फाउंडेशन के खिलाड़ियों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों द्वारा पेड़ पौधों को संरक्षित कर नए पौधारोपण किया गया। स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली व चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव तथा चंदौली क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष,खेलजगत प्रदेश प्रभारी कुमार नन्दजी ने बताया कि 5 जून 1974 से विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की प्रथा चली आ रही है परंतु विकास के नाम पर लाखों पेड़ों की कटाई तत्परता से की जाती है मगर एक पेड़ के एवज में 10 गुना पौधे रोपे जाने के जो नियम है इसके लिए विकास कार्य कराने वाली संस्था उदासीन है। फिर भी लोगों को पर्यावरण संबंधी चिंताओं से अवगत कराने के लिए,पर्यावरण को बचाने के लिए इस तरीके के कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए ताकि जिस तरीके से अभी हाल ही में ऑक्सीजन को लेकर लोग दर-दर भटक रहे थे,शुद्ध हवा के अभाव में लोग पल-पल घुट-घुट कर जीवन यापन करने को मजबूर न हो जाए अतः प्रत्येक मानव को जागरूक होना होगा एवं जो हमारे संस्कृति से जुड़े हुए पेड़ पौधे है जैसे पीपल,बरगद,पाकड़,नीम इत्यादि जैसे पौधों को संरक्षित करना होगा,सींचना होगा,नए पौधरोपण करना होगा ताकि इस वातावरण और पृथ्वी को वास्तव में सुंदर बनाया जा सके। इस अवसर पर बॉक्सिंग खिलाड़ी नीलम चौहान, जया राठौड़,पीयूष,अर्पित, पिहु,चंदौली मुथायी सचिव रोहित यादव,जिला सेपाकताकरा उपाध्यक्ष अजीत कुमार,जिला योगा संघ उपाध्यक्ष प्रताप चौबे,आशीर्वाद मिश्रा, लकी,डालिम दादा,दिव्य प्रकाश,इत्यादि उपस्थित थे।