ऑनलाइन बॉक्सिंग की ट्रेनिंग के दूसरे दिन
लालगंज रायबरेली। उ0 प्र0 एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन तथा रायबरेली जिला एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में जूम एप के जरिए ऑनलाइन बॉक्सिंग की ट्रेनिंग के दूसरे दिन भूपेंद्र सिंह यादव आईबा 2 स्टार एन आई एस कोच, डीएसओ मेरठ ने बॉक्सिंग की वार्मअप की पूरी जानकारी देकर शुरुआत किया। और बताया कि बॉक्सिंग में खिलाड़ियों को वार्मअप होना बहुत जरूरी होता है,ताकि खिलाड़ी की बॉडी में कोई इंजुरी ना हो।
और दूसरे सेंशन की शुरुआत सुनील कुमार एन आई एस कोच डी एस ओ कानपुर ने किया इन्होंने खिलाड़ियों को बॉक्सिंग से जुड़ी सभी प्रकार के बॉक्सिंग फुटवर्क के बारे मे डेमो के द्वारा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया। जिससे खिलाड़ी ने पुरी रुचि दिखाते हुए जानकारी प्राप्त किया।
आगे के प्रशिक्षण के लिए भूपेंद्र सिंह यादव,आईबा टू स्टार कोच, डीएसओ मेरठ, धर्मेंद्र कुमार एन आई एस कोच, डीएसओ झांसी, सुनील कुमार एन आई एस कोच, डीएसओ कानपुर, वैशाली सिंह आईबा 2 स्टार एन आई एस कोच मेरठ, प्रवीन कुमार आईबा 1 स्टार एन आई एस कोच मेरठ, रिचा शर्मा आईबा 1 स्टार एन आई एस कोच बुलंदशहर, तथा रुखसार बानो एनआईएस कोच कानपुर,सुमित चौधरी एन आई एस कोच कुशीनगर खिलाड़ियों को बारी बारी से प्रशिक्षण देंगे।
इस प्रशिक्षण में उ0प्र0 बॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष हसन रजा जैदी,अभिषेक कुमार धानुक, मुजफ्फर आलम,संतलाल, अताउर रहमान,पूनम यादव,सोनिका दिवेदी,डिंपी तिवारी,मो0 आशिफ,राजेश वर्मा, अखण्ड दीप सोनकर,मो0सिराज, मो0सलमान, सहित माडर्न कोच फैक्ट्री के सभी बाक्सिंग खिलाड़ी मौजूद रहते है।