" बी विद योग, बी, एट होम " की थीम पर कल ऑनलाइन योग K D सिंह बाबु स्टेडियम से होगा
" बी विद योग, बी, एट होम " की थीम पर कल ऑनलाइन योग K D सिंह बाबु स्टेडियम से होगा
लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग और उसके महत्व को पहचान दिलाने के लिए 2015 में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुरूआत हुई थी। इसी क्रम में सातवें योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन और उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान मंें कोरोना प्रोटोकाल के साथ आयोजित होगा।
इस बारे में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने इस बार योग दिवस पर सावधानी से योग करने की अपील की है और कहा है कि वर्तमान महामारी काल में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए योगासन एक बेहतरीन विकल्प है और योग करने से निरोग होने का संदेश मिलता है।
उन्होंने कहा कि मुख्य तौर पर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सुबह 8 से 9 बजे तक योगाभ्यास होगा। इसी के साथ उन्होंने सभी जिला इकाईयों को निर्देश दिए कि सुबह 8 बजे से सावधानीपूर्वक कोरोना प्रोटोकाल व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ योगाभ्यास करे। इस योगाभ्यास कार्यक्रम का फेसबुक लाइव पर लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी।
उन्हांेने ये भी कहा कि आप अपने घर में भी योगाभ्यास कर सकते है। बताते चले कि इस साल 21 जून को होने वाले सातवें योग दिवस की थीम "बी विद योग, बी, एट होम" यानी योग के साथ रहें, घर पर रहें रखी गई है।