अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया
21 जून 2020 को प्रातः स्मरणीय वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई जी की कर्म स्थली झांसी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय पर क्रीड़ा भारती कानपुर प्रांत, एमेच्योर मल्लखंभ एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, ऋषभ सराओगी मेमोरियल फाउंडेशन, आरोग्य भारत, क्रीड़ा भारती दिव्यांग के तत्वधान में प्रातः 7:00 बजे से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें लगभग 75 स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता एमेच्योर मल्लखम्भ एसोसिएशन के खिलाड़ी एवं ऋषभ सराओगी मेमोरियल फाउंडेशन के सदस्य आदि उपस्थित रहे शारीरिक क्रीड़ा प्रमुख कानपुर प्रांत गजेंद्र जी के नेतृत्व में और खेल प्रशिक्षक अनिल पटेल जी एवं रवि प्रकाश जी के दिशा निर्देशन में योगाभ्यास कराया गया जिसमें योग की अनेकों क्रियाएं करके दिखाई
एवं सभी को कराई गई इस अवसर पर ऋषभ सराओगी मेमोरियल फाउंडेशन के महासचिव संजीव सराओगी ,जी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महानगर अध्यक्ष प्रदीप सराओगी जी, रिजु सराओगी जी, प्रियांशी सराओगी जी,डा0 संजीव शर्मा ,डा0पूनम बुधरानी जी, नगेंद्र वर्मा जी अरुण कुमार गुप्ता जी ,,प्रेम ठाकुर जी, कैलाश वर्मा जी ,ममता चौरसिया जी, भावना द्विवेदी जी बृजेश द्विवेदी जी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रितु प्रजापति जी गोलू रायकवार कृष्ण कुमार त्रिपाठी आदित्य राज कोदरिया धीरज वर्मा आदि उपस्थित रहे योगा के बाद सभी ने अंतरराष्ट्रीय महान धावक मिल्खा सिंह जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की