किकबॉक्सिंग खेल को मिली मान्यता
किकबॉक्सिंग खेल को मिली मान्यता
संवाददाता सुल्तानपुर : युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार ने देश में किकबॉक्सिंग खेल के प्रचार और विकास के लिए वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन को राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) के रूप में मान्यता प्रदान किया मान्यता मिलने से पूरे उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों का ख़ुशी का ठिकाना ही नहीं रहा ऑल उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग एसोसिएशन (वाको उत्तर प्रदेश) के अध्यक्ष नसीरुद्दीन ने कहा कि खेल मंत्रालय से मान्यता मिलने से उत्तर प्रदेश में किकबॉक्सिंग के खेल को सरकारी स्तर पर बढ़ावा मिलेगा l
वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन जो की वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ किकबॉक्सिंग ऑर्गनाइजेशन्स (वाको) से संबद्ध है, जो की किकबॉक्सिंग के खेल का अंतर्राष्ट्रीय फेडरेशन है। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से पहले ही 10 जून 2021 को वाको किकबॉक्सिंग को पूर्ण रूप से मान्यता मिल चुकी है वाको 30 नवंबर 2018 से आईओसी का अस्थायी रूप से मान्यता प्राप्त सदस्य रहा है। ओलंपिक आंदोलन में पूरी तरह से शामिल और स्वीकार किया जाना किकबॉक्सिंग के खेल की मान्यता और विकास के लिए महत्वपूर्ण है।
जमुना प्रसाद, फ़खरुद्दीन खान, मोहम्मद उज़ैर, संजय यादव, ओम प्रकाश पांडेय, अमृतांशु चौरसिया, शैलेन्द्र ओझा आदि ने खुशी जताई।