लखनऊ के पीसीए और कानपुर राइडर्स के तत्वावधान में सैकड़ो साइकिलिस्ट पहुंचेंगे नवाबगंज पक्षी विहार
पर्यावरण सरंक्षण साइकिलिंग राइड का आयोजन 5 सितम्बर को
लखनऊ के पीसीए और कानपुर राइडर्स के तत्वावधान में सैकड़ो साइकिलिस्ट पहुंचेंगे नवाबगंज पक्षी विहार
लखनऊ, 4 सितम्बर, 2021। हेल्थ के साथ पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देने के लिए लखनऊ और कानपुर के साइकिलिंग ग्रुप एक अनोखी पहल करते हुए कल यानि रविवार 5 सितम्बर को पर्यावरण सरंक्षण साइकिलिंग राइड का आयोजन करेंगे।
इस दौरान दोनो ही ग्रुप साइकिलिंग करते हुए नवाबगंज पक्षी विहार पहुंचेंगे और वहां पौधरोपण करेंगे। इसमें लखनऊ के पैडल यात्री साइकिलिंग एसोसिएशन (पीसीए) और कानपुर के कानपुर राइडर्स के लगभग 100 साइकिलिस्ट दोनों ओर से हिस्सा लेंगे और 100 किमी साइकिल चलाने के बाद नवाबगंज पक्षी विहार पहुंचने के बाद पौधारोपण के साथ स्वस्थ व स्वच्छ पर्यावरण का संदेश देंगे।
लखनऊ के पीसीए और कानपुर राइडर्स के संयुक्त तत्वाधान में होने वाले इस आयोजन के लिए साइकिलिंग की शुरूआत दोनों शहरों के प्रतिभागी अपने-अपने शहरों से करेंगे। इसके बाद पौधारोपण का आयोजन नवाबगंज पक्षी विहार में कल सुबह 7ः30 बजे किया जाएगा।