समाज के सहयोग से खिलाड़ियों को आर्थिक मदद
अमेठी/ मुसाफिरखाना(अमेठी) ग्रामीण क्षेत्रो में प्रतिभाओ की मोहताज नही मेहनत से किया हुआ कर्म का फल मीठा होता है।
ब्लॉक के ग्राम सभा पूरे पहलवान व मठाभुसुंडा के चार होनहार खिलाड़ी रोहित यादव मुकेश चौहान आनंद दुबे एवम अमन मिश्रा का चयन आगामी 30- 31 अक्टूबर को आयोजित नेपाल देश के काठमांडू मे द्वितीय आईसीएसई इंडिया स्पोर्ट्स फेस्टिवल एंड यूथ नेशनल गेम्स 2021 में हुआ है,।
जिसमे एशिया के 5 देशों के खिलाड़ियो का इस प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। इन बच्चों को नेपाल जाने में आर्थिक राशि की कमी थी जिससे खिलाड़ियो का मनोबल एकदम टूट गया था कि अब हम कैसे जाएं।
सूचना मिलते ही खिलाड़ियो के हौसला हाफजाई के लिए ब्लॉक अध्यक्ष राजू ओझा व यूथ विधानसभा अध्यक्ष जय बहादुर यादव ने जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल को अवगत कराकर कांग्रेस नेता राजकुमार यादव पूर्व मंत्री रविदत्त मिश्रा अरुण मिश्र व अर्जुन पासी के सामूहिक सहयोग से 45 हजार की नगद सहायता बच्चो को प्रदान की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इन लोगो को नेपाल के लिए रवाना किया।विदित हो कि अमन मिश्रा 800 मी रेस, रोहित यादव 200 मी रेस, मुकेश चौहान 1500 मी रेस एवम आनंद दूबे वालीवाल में 21 फरवरी को मथुरा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर रेस प्रतियोगिता में मुकेश ने गोल्ड अमन ने सिल्वर रोहित ने ब्रांज व आंनद ने सिल्वर गोल्ड आदि जीते थे इसी आधार पर इन खिलाड़ियों का चयन नेपाल के लिए हुआ।
इस मौके पर मनोज मिश्रा सौरभ यादव दिवाकर द्विवेदी रमेश मौर्य प्रेम मौर्य बद्री चौहान कल्लू यादव सहित आदि रहे।