जिला स्तरीय क्वान की डो प्रतियोगिता में गैवीपुर चैम्पियन

जिला क्वान की डो प्रतियोगिता का हुवा सफल आयोजन :-

सैदपुर(गाजीपुर): छेत्र के गैवीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के इंडोर हाल में आयोजित जिला स्तरीय क्वान की डो प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुवा । उक्त प्रतियोगिता में मेजबान गैवीपुर की टीम के अतिरिक्त, एस. एस. देव पब्लिक स्कूल जमानिया, एम.ए.एच इंटर कालेज बर्बराना, ग्लोइंग स्टार स्पोर्ट्स एकेडमी मिश्र बाजार और ए.के.नेशनल इंटर कालेज औड़िहार की टीमो ने प्रतिभाग किया ।

प्रतियोगिता में कुल एक सौ बीस ख़िलाड़ियों ने प्रतिभाग किया ।प्रतियोगिता निदेशक व चीफ रेफरी ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि 8 वर्ष उम्र वर्ग के 26 किग्रा में जमानिया में अंशु पासवान को स्वर्ण तो सशांक राय ने रजत पदक जीता, इसी वर्ग के 28 किग्रा में बालिकाओं में गैवीपुर की खुशी कुमारी स्वर्ण पदक, अर्पिता रावत पदक और रजवाड़ी की नब्या यादव ने कास्य पदक जीता, 10 वर्ष उम्र वर्ग के 27 किग्रा में चकियां नेवादा के यश प्रजापति ने राजवाड़ी के रुद्र यादव को मात्र 1 अंकों से पराजित करते हुवे स्वर्ण पदक जीता व रुद्र को रजत पदक प्राप्त हुवा । 12 वर्ष उम्र वर्ग के 41 किग्रा में फरीदहां खानपुर के प्रतीक मौर्या ने स्वर्ण पदक तो ग्लोइंग स्टार एकेडमी के मुहम्मद अनस ने रजत पदक जीता, 43किग्रा गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के शिवांशु कुशवाहा ने स्वर्ण , एस. एस. देव जमानिया में मनीष कुमार ने रजत और अंश कुमार ने कास्य पदक जीता ।

ऐके नेशनल इंटर कॉलेज औड़िहार की तेजश्विनी प्रजापति ने 33 किग्रा में, गरिमा यादव 43 किग्रा में और जान्हवी बरनवाल ने 55किग्रा में स्वर्ण पदक जीता । 14 वर्ष के  40 किग्रा में एस. एस देव जमानिया के रितिक सिंह ने स्वर्ण तो कृष्णा यादव ने रजत पदक जीता । 48किग्रा में गौतम एकेडमी के किशन सिंह स्वर्ण, एस.एस. देव के आकाश कुमार ने रजत और लूड़ीपुर के अजय यादव ने कास्य पदक जीता ।

ग्लोइंग स्टार एकेडमी के प्रांशु शर्मा ने 52किग्रा में स्वर्ण तो जमानिया के भारद्वाज कुमार ने रजत और सुदीप कुमार ने कास्य पदक जीता । 17 वर्ष आयु वर्ग के 44किग्रा में गौतम एकेडमी के विशाल कुमार ने स्वर्ण, ग्लोइंग स्टार के अमन प्रसाद ने रजत और एस. एस. देव के अभिनंदन कुमार ने कास्य पदक प्राप्त किया । गौतम एकेडमी के विशाल यादव ने 47किग्रा में स्वर्ण, मंझरिया के आकाश यादव ने रजत पदक और ग्लोइंग स्टार के सत्यम कुशवाहा ने कास्य पदक जीता । 67 किग्रा में गौतम एकेडमी के हर्ष सिंह ने स्वर्ण पदक, एस. एस. देव् के आर्यन तिवारी ने रजत पदक और ग्लोइंग स्टार के रुस्तम हुसैन ने कास्य पदक जीता । 17 वर्ष आयु वर्ग के 57 किग्रा में गौतम एकेडमी की ऋषिता राय ने स्वर्ण तो एम.ए. एच इंटर कॉलेज की राहत परवीन ने रजत पदक जीता । 18 वर्ष आयु वर्ग के 78किग्रा में गैवीपुर के डबलू कुमार ने स्वर्ण पदक तो सैदपुर के शिवम जायसवाल ने रजत पदक जीता । 61किग्रा में बबलू पाल, 69किग्रा में प्रिंश यादव और 88किग्रा में सुभम मिश्रा को उनके भार वर्ग में कोई प्रतिद्विन्दी न मिलने के कारण अनापोज विजेता घोषित किया गया ।

निर्णायक मण्डल में चीफ रेफरी ओमप्रकाश गुप्ता, अब्दुल मलिक खांन, बिपूज कुशवाहा, खुशी मोदनवाल के अतिरिक्त वाराणसी के अरशद रजा और अरविंद कुमार ने प्रतियोगिता में सफलता के गंतब्य तक पहुंचाया । प्रतियोगिता में 188 अंक प्राप्त कर गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी गैवीपुर की टीम ने विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया, 102 अंक प्राप्त करने वाली एस.एस.देव पब्लिक स्कूल जमानिया की टीम को उपविजेता घोषित किया गया, इसी क्रम में ग्लोइंग स्टार स्पोर्ट्स एकेडमी मिश्र बाजार की टीम ने 68 अंक प्राप्त कर प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रही ।

इस अवसर पर सभी ख़िलाड़ियों को डिस्ट्रिक्ट गाजीपुर क्वान की डो एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पंकज यादव ने पदक प्रदान किया व टीम कोच मैनेजर्स को टीम ट्रॉफी प्रदान कर संम्मानित किया । अंत मे सचिव अनुज कुमार पांडेय ने सबका आभार प्रगट करते हुवे कहा कि इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी 19 से 21 दिसम्बर तक मिर्जापुर में आयोजित राज्य स्तरीय क्वान की डो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे ।

स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

मीरगंज ब्लॉक में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
पीकेएल-11: तमिल थलाइवाज के खिलाफ बड़ी जीत के साथ यूपी योद्धाज ने तालिका में एक स्थान की छलांग लगाई
सिरौली नगर में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा आंवला में संपन्न
राजकीय इंटर कॉलेज में दिखा मिनी भारत,रंगारंग कार्यक्रम के बीच शुरू हुई राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज यूपी
मझगवा ब्लॉक में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
29 अक्टूबर को अलीगंज के श्री गुरुकुलम स्कूल में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा
भोजीपुरा ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
बरेली के रामनगर ब्लाक में ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा में पहले दिन देखने को मिला वॉलीबॉल में कड़ा मुकाबला
फरीदपुर के जयनारायण स्कूल,विनायक इंटरनेशनल व कृष्णा पब्लिक स्कूल में खेल जगत ने की खिलाड़ियों से खेल पर चर्चा
विकासखंड क्यारा में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
नवाबगंज ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न, विधायक डॉ एम पी आर्य ने वॉलीबॉल खेल कर किया शुभारंभ
श्री रामस्वरूप इंटर कॉलेज बिथरी ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
शिक्षिकाओं को दी सूर्य नमस्कार की जानकारी
उत्तर प्रदेश के मो.तौहीद बने भारतीय यूथ पुरुष हैंडबॉल टीम के मुख्य कोच
स्वर्गीय श्री संजय अग्रवाल मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का आगाज
दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री तो बरेली में महामहिम राज्यपाल झारखंड द्वारा मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा पोस्टर लांच
खेल जगत फाउंडेशन महिला इकाई द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता संपन्न,डी एफ ओ दीक्षा भंडारी ने किया वृक्षारोपण