प्रतापगढ़ बना ओवरऑल चैंपियन
कुंडा प्रतापगढ़ / यूथ गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित 11वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न । यह प्रतियोगिता 11 व 12 दिसंबर , श्री कृष्ण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देशराज का इंदारा कुंडा बाइपास प्रतापगढ़ में सम्पन्न हुई । यूथ गेम एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश महासचिव एवं आयोजन सचिव विनोद यादव ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व प्रधान बब्बू यादव द्वारा रिबन काटकर किया गया ।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया । जिसमे प्रतापगढ़, रायबरेली, उन्नाव, मिर्जापुर, कानपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज, फैजाबाद आदि जिलों के खिलाड़ियों में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया । इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेल जैसे कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, एथेलीट, क्रिकेट, बॉक्सिंग, कराटे, ताइक्वांडो आदि खेलों की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई । इस चैंपियनशिप में प्रतापगढ़ प्रथम, मिर्जापुर द्वितीय, उन्नाव तृतीय स्थान पर अपनी जगह बनाई । इस मौके पर कोच आशीष जायसवाल (रायबरेली), दुर्गेश यादव (उन्नाव), पंकज सोनकर (फैजाबाद), रणवीर यादव (प्रतापगढ़) वीरेंद्र सिंह राजपूत (मिर्जापुर), सर्वेश त्रिपाठी (कौशाम्बी) प्रमोद यादव, राकेश कुमार पटेल, ललित मौर्या, शुशील पटेल, विजय यादव, अभय यादव, प्रदीप यादव आदि मौके पर मौजूद रहे ।