अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न,कुलपति ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया

अयोध्या/क्रीड़ा परिषद् द्वारा आवंटित अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2021 का शुभारम्भ आवासीय परिसर के क्रीड़ा विभाग के इंडोर हॉल में संपन्न हुआ | शुभारम्भ सत्र में मुख्य अतिथि प्रो० रवि शंकर सिंह, कुलपति ने आई सभी प्रतिभागी टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर सभी को खेल भावना का पालन कर  अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी |

टेबल टेनिस  प्रतियोगिता में आवासीय परिसर, के०एस० साकेत स्नातकोत्तर  महाविद्यालय अयोध्या, के०एन० आई सुल्तानपुर,राना प्रताप पी०जी०कॉलेज, शिव सावित्री महाविद्यालय,गनपत सहाय पी०जी० कॉलेज ने प्रतिभाग किया |इस प्रतियोगिता में आवासीय परिसर विजेता रही जिससे आशुतोष तिवारी , बाल कृष्ण , अब्दुल्ला खान, भास्कर सिंह और अविनाश सिंह ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया | के०एन० आई सुल्तानपुर की टीम उपविजेता रही जिससे सौरभ, अभिनव शुक्ला और मो०अली ने प्रतिभाग किया | 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि व् विश्वविद्यालय के कुलपति  प्रो० रवि शंकर सिंह सिंह ने कहा कि किसी भी कार्य को मन से करना चाहिए। उसमें सफलता मिलना सुनिश्चित है। यदि एक अच्छा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो वह अपने साथ-साथ अपने  संस्थान का नाम को भी रोशन करता है । इसी लिए उसे खेल के प्रति समर्पित होना चाहिए। मुख्य अतिथि  ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने पर भी जोर  दिया और कहा कि आप सभी पूरे मनोयोग से खेल के प्रति समर्पित हो। स्वागत भाषण में प्रो0 नीलम पाठक ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए सभी को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
 

समापन सत्र में मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी सुधीर सिंह का बैज लगाकर और बुके देकर स्वागत किया गया। आयोजन सचिव  डॉ मुकेश कुमार वर्मा ने आये पर्यवेक्षक को भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया।मुख्य अतिथि ने सभी  विजेता और उपविजेता टीम को मैडल और ट्राफी देकर सम्मानित किया | क्रीड़ा प्रभारी आवासीय परिसर के डॉ0 मुकेश कुमार वर्मा ने मंचासीन मुख्य अतिथि प्रो० रवि शंकर सिंह, छात्र अधिष्ठाता प्रो० नीलम पाठक, क्रीड़ा सचिव डॉ० आशीष सिंह, सभी अतिथियों , और अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2021 आयोजन समिति के उपस्थित सदस्यों और विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी, छात्र छात्राओं को  धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के गान के बाद अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2021 का सफल समापन संपन्न हुआ |
 

कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सर्वप्रथम मुख्य अतिथि और मंचासीन सभी अतिथियों को बैज लगाकर स्वागत किया। उसके उपरांत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन किया गया। विश्वविद्यालय कुलगीत की प्रस्तुति कर परंपरागत तरीके से की गई। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेटकर किया गया। शुभारंभ सत्र में मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य  पर्वेक्षक की भूमिका में डॉ०पूनम जोशी और डॉ०सौमित्र सिंह  ने अपनी भूमिका का बेहतर निर्वहन किया | निर्णायक की भूमिका अंतर्राष्ट्रीय अंपायर आरिफ नियाज़ ,मो० सईद और अनु अग्रवाल ने निभाई। आये सभी पर्यवेक्षको, निर्णायकों और सभी विशिष्ट अतिथियों को भी समापन सत्र में सम्मानित किया गया। मंच संचालन डॉ0 आशीष पटेल ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव उमानाथ, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, डॉ0 कपिल राणा, देवेन्द्र वर्मा, कुमार मंगलम सिंह, मोहनी पांडे, स्वाती उपाध्याय ,आनंद मौर्य, महेंद्र शुक्ला तथा छात्र छात्राओं, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।

खेल प्रकार: 
स्थान: 

आज सबसे ज्यदा पढ़े जाने वाले खेल समाचार

मीरगंज ब्लॉक में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
पीकेएल-11: तमिल थलाइवाज के खिलाफ बड़ी जीत के साथ यूपी योद्धाज ने तालिका में एक स्थान की छलांग लगाई
सिरौली नगर में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा आंवला में संपन्न
राजकीय इंटर कॉलेज में दिखा मिनी भारत,रंगारंग कार्यक्रम के बीच शुरू हुई राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज यूपी
मझगवा ब्लॉक में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
29 अक्टूबर को अलीगंज के श्री गुरुकुलम स्कूल में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा
भोजीपुरा ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
बरेली के रामनगर ब्लाक में ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
फरीदपुर ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा में पहले दिन देखने को मिला वॉलीबॉल में कड़ा मुकाबला
फरीदपुर के जयनारायण स्कूल,विनायक इंटरनेशनल व कृष्णा पब्लिक स्कूल में खेल जगत ने की खिलाड़ियों से खेल पर चर्चा
विकासखंड क्यारा में मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
नवाबगंज ब्लाक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न, विधायक डॉ एम पी आर्य ने वॉलीबॉल खेल कर किया शुभारंभ
श्री रामस्वरूप इंटर कॉलेज बिथरी ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा संपन्न
शिक्षिकाओं को दी सूर्य नमस्कार की जानकारी
उत्तर प्रदेश के मो.तौहीद बने भारतीय यूथ पुरुष हैंडबॉल टीम के मुख्य कोच
स्वर्गीय श्री संजय अग्रवाल मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का आगाज
दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री तो बरेली में महामहिम राज्यपाल झारखंड द्वारा मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा पोस्टर लांच
खेल जगत फाउंडेशन महिला इकाई द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता संपन्न,डी एफ ओ दीक्षा भंडारी ने किया वृक्षारोपण