अब स्कूल गेम्स व ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के पदक विजेता को भी प्रोत्साहन राशि
लखनऊ/स्कूल नेशनल और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में खेलने वाले खिलाड़ी को अब केवल शाबासी नहीं मिलेगी बल्कि पारितोषिक के रूप में खेल विभाग की ओर से एक लाख रुपए तक की अधिकतम प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। प्रोत्साहन राशि देने की कड़ी में विभाग ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं के लिए अपना पिटारा खोल दिया है।
जारी शासनादेश के अनुसार सबसे ज्यादा फायदा वर्ल्ड कप (चार वर्ष के अंतराल पर होने वाले आयोजन) में पदक विजेताओं की प्रोत्साहन राशि में तकरीबन दस गुना तक का भारी इजाफा किया गया है। स्वर्ण, रजत और कांस्य जीतने पर क्रमश: 15, 10 और 8 लाख की जगह डेढ़ करोड़, 75 लाख और 50 लाख रुपए कर दिया गया है। इसके अलावा राष्ट्रीय चैंपियनशिप में मिनी, कैडेट, यूथ वर्ग के पदक विजेताओं को भी प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
विभाग की अन्य प्रमुख घोषणाओं के तहत ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले यूपी के खिलाड़ी को 10 लाख रुपए और कॉमनवेल्थ, एशियन गेम्स, विश्व कप/ विश्व चैंपियनशिप/ एशियन चैंपियनशिप/ एशिया कप में भाग लेने वाले यूपी के खिलाड़ी को 5 लाख रुपए दिए जाएंगे। साथ ही राष्ट्रीय खेल एवं सीनियर राष्ट्र्रीय चैंपियनशिप में नया राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाने वाले खिलाड़ी को 1 लाख और राष्ट्रीय सब जूनियर, यूथ एवं जूनियर चैंपियनशिप में राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाने वाले खिलाड़ी को 50 हजार रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय मिनी एवं कैडेट चैंपियनशिप में राष्ट्रीय कीर्तिमान बनाने वाले खिलाड़ी को 20 हजार रुपए की अतिरिक्त धनराशि दी जाएगी।
इस धनराशि से लाभांवित होकर खिलाड़ी दूसरे राज्यों की ओर खेलने की बजाए यूपी के लिए खेलना जारी रखेंगे। जारी शासनादेश में तकरीबन हर वर्ग की राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को जोड़ा गया है ताकि प्रदेश का खेल भविष्य बेहतर किया जा सके।
गोपाल जी सेठ ब्यूरो