कुडो खिलाड़ियों ने आजमगढ़ का नाम किया रौशन, जनपद आने पर हुए सम्मानित
आजमगढ़/ 12वीं कुडो राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन कुडो इंटरनेशनल फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा 14 फरवरी से 17 फरवरी एवं द्वितीय कुडो इंडिया फेडरेशन कप 18 फरवरी से 19 फरवरी तक हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के एल आर कॉलेज में किया गया था ।
जिसमे भारत देश के विभिन्न राज्यों से लगभग आठ सौ कुडो खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमे उत्तर प्रदेश के 48 खिलाड़ियों में से आज़मगढ़ जिले के 13 खिलाड़ियों ने कुडो एसोसिएशन आज़मगढ़ के महासचिव सेंसेई संजय यादव एवं कोषाध्यक्ष देवेंद्र वर्मा जी के नेतृत्व में हिस्सा लिया व अपनी प्रतिभा को दिखाते हुए अस्मिता यादव , निशि सिंह , सुप्रीत पटेल ने (स्वर्ण पदक) दिव्यांशी सिंह , प्रिंस कुमार, अनुराग यादव ने (रजत पदक) एवं चंदप्रभा मुकुर , रिया यादव , आदित्य यादव, विनोद कन्नौजिया, संदीप गुप्ता (कस्य पदक) प्राप्त कर अपने जिले एवं राज्य का नाम रौशन किया।
खिलाड़ियों के जनपद आगमन पर जिले के सम्मानित व्यक्ति एवं कुडो आज़मगढ़ के (संरक्षक) निशांत राय , राज श्रीवास्तव खिलाड़ियों के अभिवावक पवन कुमार सिंह , गामा यादव , मुकेश यादव , नित्यानंद सिंह , विजय यादव , प्रेमनाथ यादव, तारकेश यादव, शिव कुमार , यशवंत कुमार एवं कुडो एसोसिएशन आज़मगढ़ के(अध्यक्ष) अवधेश कांसकर , (उपाध्यक्ष) नितिका सिंह (संयुक्त सचिव) हिमांशु यादव , मुजाहिर आलम , (सदस्य) लष्मीकांत मिश्रा,सुंदरम उपाध्याय आदि ने फूल माला से खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।