मंडलीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चंदौली को 4 मेडल
चंदौली जनपद को बॉक्सिंग में चार मैडल
चंदौली/वाराणसी स्थित चिरईगांव में वाराणसी मुक्केबाजी संघ व एपीएस बॉक्सिंग अकैडमी के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय चतुर्थ मंडलीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चंदौली जनपद के नन्द बॉक्सिंग अकैडमी से चार खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया ।
जिसमे 36 केजी में दिव्य प्रकाश ने सिल्वर मेडल,50 केजी में दिनेश कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल व 52 केजी में ओम चौहान ने गोल्ड मेडल जीता तो बालिका वर्ग में आदिति वेदराज ने भी गोल्ड मेडल जीत जनपद का नाम रोशन किया।
चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव व टीम कोच कुमार नन्दजी ने बताया कि जिले के खिलाड़ियों द्वारा पदक जीतने पर मानसरोवर तालाब सूर्य देव मंदिर के संस्थापक कृष्णा गुप्ता ने विजेता बॉक्सरों को मिठाई खिलाकर व गुलदस्ता देकर जीत की बधाई दी।
दो दिवसीय बॉक्सिंग मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में वाराणसी,चंदौली, गाजीपुर व जौनपुर के 230 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सचिन मिश्रा,ओलम्पियन नरेन्द्र बिष्ट,जिला अध्यक्ष शशि प्रकाश सिंह,गोपाल शाही,अभिषेक मौर्य ने खिलाड़ियों को मेडल बनाया जबकि निर्णायक मंडल में राष्ट्रीय रेफरी पवन सिंह,साई स्टेडियम कोच पूजा यादव,प्रीति कश्यप, शिवम शाही,रामबाबू,मनोज प्रजापति व चंदौली से कुमार नन्दजी इत्यादि उपस्थित थे।