चंदौली के 5 खिलाड़ी नेशनल गेम्स के लिए चयनित
चंदौली/ 6 से 8 मई तक मुंबई के नासिक स्थित डिविजनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में 23वां नेशनल टेनिस वॉलीबॉल केलिए चंदौली जनपद से 5 खिलाड़ियों का चयन हुआ है।
स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली तथा खेलजगत फाउंडेशन चंदौली के महासचिव व टीम कोच कुमार नन्दजी ने बताया कि चयनित खिलाड़ियों में दिव्यांशु दुबे,कौशल सिंह(माउंट बेकन स्कूल),महेंद्र प्रताप(कॉम्ब्रिज स्कूल)का अंडर-14 तथा प्रियंका चौहान(एन बी ए एस टी सेंटर) व ज्योति कुमारी(ज्योति कॉन्वेंट) का अंडर-16 में चयन हुआ है जिन्हें स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के तरफ से टीशर्ट व बॉल दिया गया।
स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ चंदौली के अध्यक्ष डॉ अनिल यादव ने कहा कि जिले से पहली बार इस गेम में नेशनल केलिए खिलाड़ियों का चयन जिले में खेल केलिए अच्छा संकेत है ।
इस अवसर पर जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष विनीता अग्रहरी,यातायात पुलिस सबइंस्पेक्टर अशोक पाण्डेय,रोहित यादव ने भी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी।संदीप कुमार सिंह महासचिव टेनिस वॉलीबाल एसोसिएशन उत्तरप्रदेश व दिलीप सिंह उ0 प्र0 तकनीकी निदेशक ने चंदौली के चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कुमार नन्दजी को उत्तर प्रदेश टेनिस वॉलीबॉल का जॉइंट सेक्रेटरी बनाया।