शारीरिक गतिविधियां जीवन में बहुत जरूरी, डॉ गौरव
बरेली/खेल जगत फाउंडेशन द्वारा रविंद्र नाथ टैगोर इंटर कॉलेज बरेली कैंट में फिटनेस मंत्र (फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज) विषय पर एक संवाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य पर अलग-अलग विशेषज्ञों द्वारा विषय पर व्याख्यान दिया गया।
खेल जगत फाउंडेशन के संस्थापक रतन गुप्ता ने बताया कि किस प्रकार खेलों के माध्यम से हम अपना शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रखते हुए देश के विकास में अपना योगदान कर सकते हैं। दिन के 24 घंटों में से मात्र 30 मिनट का समय दे कर हम अपने शारीरिक स्वास्थ्य और फिटनेस के माध्यम से ठीक रह सकते हैं।
प्रधानाचार्य के सी सती ने भी बच्चों को मोबाइल से दूर रहने और अनुशासित जीवन जीते हुए रात्रि में 8:00 के बाद फोन का प्रयोग ना करने की सलाह दी।
ले. कर्नल डॉ गौरव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि आज सभी क्षेत्र के नौजवान ओर बच्चों में मोबाइल या स्क्रीन एडिक्शन की वजह से विशेष तरह की मानसिक विसंगतियां जैसे तनाव, चिड़चिड़ा पन, ऑटिज्म, एडी एचडी, हाइपरएक्टिविटीआदि व्यवहार गत परेशानियां भी देखने को मिल रही हैं जिसको देखते हुए भी शारीरिक गतिविधिया जीवन में बहुत ही आवश्यक है खेलों और योग के माध्यम से हम शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं।
खेल और दिव्यांगों के प्रति समर्पित भारतीय जनता पार्टी दिव्यांग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक अमित शर्मा ने भी विद्यार्थियों से बात करते हुए उन्हें सूर्य नमस्कार योग आसन करने का आव्हान किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रतन गुप्ता खेल जगत फाउंडेशन, ले.कर्नल डॉ गौरव कुलश्रेष्ठ,प्रधानाचार्य के सी सती, श्रीधर शुक्ला कैंट बोर्ड सफाई निरीक्षक,मनोज तिवारी,आदित्य कुमार खेल शिक्षक,संदेश राठौर व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।