मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा प्रतापगढ़ में संपन्न,सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया शुभारंभ
प्रतापगढ़/खेल जगत फाउडेशन उत्तर प्रदेश’’ द्वारा मेजर ध्यानचन्द्र खेल स्पर्धा कार्यक्रम के अवसर पर जनपद प्रतापगढ़ स्पोर्ट्स स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सभी 75 जनपदों में चलने वाली खेल जगत फाउंडेशन उ0प्र0 द्वारा खेल विभाग एवं युवा कल्याण विभाग उ0प्र0 के सहयोग से मेजर ध्यानचन्द्र खेल स्पर्धा कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा के मुख्य अतिथि सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया साथ ही सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर खेल जगत के रतन गुप्ता संयोजक,खेल जगत फाउंडेशन व खेल जगत फाउंडेशन प्रतापगढ़ के सचिव कर्मराज सिंह मनजीत ने सयुक्त रूप से माला पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
मेजर ध्यानचन्द्र खेल स्पर्धा कार्यक्रम में हांकी, एथलेटिक्स (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर), कबड्डी,योग,ताइक्वांडो, हैण्डबाल, कराटे,रस्साकशी आदि प्रतियोगिता स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रतापगढ़ में किया जिसमें जनपद प्रतापगढ़ के लगभग 200 खिलाड़ियों ने अंदर-19 आयु महिला पुरुष वर्ग में प्रतिभाग किया।
खेल जगत फाउंडेशन के रतन गुप्ता ने मेजर ध्यानचंद खेल स्पर्धा पर प्रकाश डाला व खेल पर संवाद करते हुए अगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो दिसम्बर माह में जनपद बरेली में होगी इसमें प्रतिभाग करने का निमंत्रण दिया।
रतन गुप्ता ने मेजर ध्यान चन्द्र खेल स्पर्धा के उद्देश्य खिलाड़ियों में मेजर ध्यानचन्द्र जी के प्रति जुडाव उनको घर-घर तक पहुचाना साथ ही उनके जीवन को अपने व्यक्तिगत जीवन में उतार कर राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना जिससे खिलाडियों के खेल में और व्यक्तिगत जीवन में बदलाव हो सके।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी पूनम लता राजे, राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी लखन सिंह खेल जगत फाउंडेशन प्रतापगढ़ के महासचिव कामराज सिंह मनजीत,योगा एसोसिएशन के दीपक सिंह,विनोद यादव,खुर्शीद अली, जस्मीन,निषाद,आदेश शुक्ला,सूरज पांडे,हरिकेश,आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अन्त में आये हुये मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, प्रतिभागी खिलाडी, खेल प्रेमी एवं अभिवावकों का डॉ समीम अहमद ने अभार व्यक्त किया।