सुदामा प्रसाद विद्यस्थली शाहजहांपुर में हुआ सूर्य नमस्कार
शाहजहाँपुर/ सूर्य सप्तमी के अवसर पर खेल जगत न्यूज़ पेपर द्वारा चल रहे सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत शाहजहाँपुर के डॉ सुदामा प्रसाद विद्यस्थली स्कूल शाहजहांपुर में सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम किया गया जिसमें लगभग दो हजार की संख्या में खिलाड़ियों ने सूर्य नमस्कार लगाया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सिटी मजिस्ट्रेट विनीता सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी युवाओं को अपने उद्बोधन में कहा इस तरीके के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए साथ ही साथ सूर्य नमस्कार पढ़ाई के साथ-साथ जीवन में बहुत जरूरी है आज पूरे देश ही नहीं बल्कि विश्व भर में योग को अलग पहचान मिली है।
डॉक्टर अवधेश मणि त्रिपाठी सभी को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया व योग के लाभों का व्याख्यान सभी युवाओं सामने रखा साथ ही साथ योग की मुद्राओं को युवाओं के सामने करके दिखाया और सभी सूर्य नमस्कार की क्रियाओं को युवाओं से भी कराया।
इस अवसर पर तेजवीर गुप्ता योग केंद्र प्रमुख शाहजहाँपुर, शिल्पी गुप्ता प्रदेश कार्यसमिति,निशा गुप्ता जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा पूर्व,रुचि मंडल मंत्री भारतीय जनता पार्टी,रमन गुप्ता समाजसेवी,चंद्रशेखर आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन अंशु गुप्ता द्वारा किया गया अंत में सभी अतिथियों का आभार प्रधानाचार्य उज्जवला मिश्रा द्वारा किया गया।