सैयद रफत को फिजिकल एजुकेशन में पीएचडी की मानद डिग्री
लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी सैयद रफत (कार्यकारी अध्यक्ष लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन) को फिजिकल एजुकेशन व खेलों के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कामनवेल्थ वोकेशनल यूनिवर्सिटी किंगडम ऑफ टोंगा द्वारा पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।
सैयद रफत ने हाल ही में ट्रांसफार्मेशन ऑफ मार्शल आर्ट इनटू स्पोर्ट्स में शोध पत्र लिखा था जो कामनवेल्थ वोकेशनल यूनिवर्सिटी के जर्नल में प्रकाशित भी हुआ था। सैयद रफत को यह सम्मान आगामी 11 अक्टूबर को होटल रेडिसन गुरुग्राम, हरियाणा में होने वाले डाक्टोरल कन्वोकेशन में दिया जाएगा। इस अवसर पर सैयद रफत ट्रांसफार्मेशन ऑफ मार्शल आर्ट इनटू स्पोर्ट्स पर अपना शोध पत्र भी प्रस्तुत करेंगे।
सैयद रफत ताइक्वांडो, वुशू, जूजूत्सु व हैंडबॉल में अंतर्राष्ट्रीय फलक पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। आगामी 11 अक्टूबर को होने वाले इस समारोह में खेल से जुड़े राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों से जुड़े देश-विदेश के कई प्रतिनिधि शिरकत करेंगे।
सैयद रफत खेल के क्षेत्र में किसी भी विदेशी यूनिवर्सिटी से पीएचडी की मानद डिग्री पाने वाले यूपी के दूसरे व्यक्ति है। इनसे पहले यह सम्मान डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन एवं कोषाध्यक्ष भारतीय ओलंपिक संघ) को मिला था।
इस अवसर पर आइकोनिक ओलंपिक गेम्स अकादमी परिवार ने अपने संस्थापक व प्रबंध निदेशक सैयद रफत को इस उपलब्धि के लिए बधाई व शुभकामना दी।