राज्यस्तरीय कलारी पट्टू प्रतियोगिता ऑनलाइन संपन्न
लखनऊ/प्रथम उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय कलारीपयट्टू ऑनलाइन चैंपियनशिप का समापन मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया जी द्वारा संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता व विशेष अतिथि के तौर पर इंडियन कलारीपट्टू फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव पूनथोरा सोमन व विशिष्ट अतिथि एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष अनुराग मिश्रा व सी ई ओ प्रवीण गर्ग भी उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश कलारीपयट्टू एसोसिएशन सचिव प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि 3 दिवसीय वर्चुअल कलारीपयट्टू प्रतियोगिता में 17 जिलों के सब जूनियर जूनियर व सीनियर वर्गों के 142 खिलाड़ियों ने जूम ऐप के माध्यम से कलारीपट्टू की 4 प्रमुख प्रदर्शन विधाओं मेयपट्टू, चुवडू, हाई जंप किक, बॉडी ( लाठी प्रदर्शन) में प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों की सुविधा हेतु वैकल्पिक तौर पर एक निर्धारित व्हाट्सएप ग्रुप का भी विकल्प प्रदान किया गया जिसमें ऑनलाइन न जुड़ सकने वाले खिलाड़ियों द्वारा अपनी वीडियो रिकॉर्ड करके भेजी गई।
जिन का अवलोकन तकनीकी समिति के नितेश कुमार,मुस्तकीम अंसारी, हरिदास राय ,आलोक कुमार व कमल कुमार द्वारा करने के पश्चात कल परिणामों की घोषणा की जाएगी व सभी को ऑनलाइन सर्टिफ़िकेट प्रदान किया जाएगा । विजेता खिलाड़ी इंडियन कलारीपट्टू फेडरेशन द्वारा आयोजित आगामी राष्ट्रीय ऑनलाइन चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे
केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय द्वारा केरल की स्वदेशी मार्शल आर्ट के तहत मान्यता प्राप्त है व गुवाहाटी में आयोजित ऑल इंडिया खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम में प्रदर्शन खेल के रूप में सम्मिलित किया गया था। फिट इंडिया मूवमेंट में भी खेल को सम्मिलित किया जा चुका है विगत वर्ष राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश के पदक विजेता खिलाड़ियों को खेलो इंडिया योजना के तहत स्कॉलरशिप भी प्राप्त हुई थी।
खेल की उपलब्धि देखते हुए व सरकार द्वारा आत्मनिर्भर अभियान योजना अभियान के तहत मार्शल आर्ट क्षेत्र में भी स्वदेशी मार्शल आर्ट को बढ़ावा देने के तहत प्रदेश में भी जल्द ही मान्यता प्रदान की जानी चाहिए जिससे कि खिलाड़ी और अधिक उत्साह के साथ राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करें आत्म सुरक्षा के तौर पर भी स्वदेशी मार्शल आर्ट को बढ़ावा मिल सके।