स्वर्गीय आनंद कक्कड़ की स्मृति में आमंत्रण राज्य स्तरीय बुशू प्रतियोगिता लखनऊ में

लखनऊ/ स्वर्गीय आनंद कक्कड़ की स्मृति व खेल जगत स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित आमंत्रण राज्य स्तरीय बुशू प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश की राजधानी लखनऊ जनवरी में किया जाना सुनिश्चित हुआ है।

प्रतियोगिता खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश व उत्तर प्रदेश बुशू एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होगी।

यह प्रतियोगिता जूनियर व सब जूनियर आयु वर्ग के बालक बालिकाओं में आयोजित होगी ।

यह जानकारी खेल जगत को उत्तर प्रदेश बुशू एसोसिएशन के महासचिव मनीष कक्कड़ व खेल जगत फाउंडेशन के महासचिव रतन कुमार गुप्ता ने दी।

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में गाजियाबाद तीसरे स्थान पर

गाजियाबाद/ रॉयल किड्स स्कूल राजनगर गाजियाबाद में प्रदेश स्तरीय सीनियर खो खो प्रतियोगिता जो दिनांक 20 दिसंबर से 21 दिसंबर तक 2021 तक जौनपुर में आयोजित हुई।

इस प्रतियोगिता में गाजियाबाद की महिला पुरुष टीम ने प्रतिभाग किया पुरुष टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर चांदी पर कब्जा किया महिला टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर तांबा अपने नाम किया ।

महिला टीम में अर्चना (कप्तान) मुस्कान (उप कप्तान) नीतू ,अंजलि ,इकरा ,त्रिवेणी,आफरीन,हर्षिता,मोनी,सोनी,काजल,तुलसी रही ।

राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता मे बुलंदशहर के 9 खिलाड़ी चयनित

बुलंदशहर/ खुर्जा बुलन्दशहर की वुशू टीम ने राज्यस्तरीय वुशू प्रतियोगिता में खुर्जा मार्शल आर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने 18 पदक (9गोल्ड, 8सिल्वर, 1ब्रॉन्ज) जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त कर पूरे जिला बुलंदशहर का नाम रोशन किया हैं।

इंडो कॉन्टिनेंटल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप आगरा मे

आगरा/ जापान कराटे डो सुतोरियो इंटरनेशनल ऑल इंडिया इंडो कॉन्टिनेंटल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन 30 से 31 दिसंबर को आगरा के होटल चाणक्य शमशाबाद रोड में किया जा रहा है।

खेल जगत को जानकारी देते हुए आयोजन सचिव निर्मल गोस्वामी व सर्जित छारी ने बताया की चैंपियनशिप की तैयारियां पूरी की जा चुकी है इस प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ी उत्तराखंड,राजस्थान,मध्य प्रदेश,झारखंड,आसाम,बेंगलुरु, तेलंगना,पंजाब,जम्मू-कश्मीर,उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के भी महिला पुरुष वर्ग में खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

ऐतिहासिक तैयारी के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार लखनऊ

लखनऊ/ लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में ऐतिहासिक कार्यक्रम में 75 वर्षों के अमृत महोत्सव के प्रोग्राम में 75000 बच्चों और व्यक्तियों के द्वारा अखंड भारत का चित्र बनाते हुए वंदे मातरम गाया जाएगा इससे एक विश्व रिकॉर्ड भी बनेगा।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे कार्यक्रम का आयोजन क्रीड़ा भारती के प्रदेश अध्यक्ष व विधानसभा परिषद सदस्य अवनीश कुमार व उनकी टीम के द्वारा 10:00 बजे किया जायेगा  प्रतिभागियों को गिनीज बुक के द्वारा प्रशांति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

Pages