10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू
Submitted by Ratan Gupta on 25 December 2021 - 4:59pmमुसाफिरखाना(अमेठी)।।क्षेत्र के पूरे मलिक में शनिवार को दस दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी फतेह बहादुर व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजू ओझा के सयुक्त हाथो द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस दौरान फतेहबहादुर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।खिलाड़ियो को खेल से सम्बंधित बाते करते हुए फतेहबहादुर ने कहा कि खेल में हार जीत मायने नही रखती सभी खिलाड़ियों को ईमानदारी से हर खेल को खेलना चाहिए। स्वस्थ शरीर को स्फूर्ति देने के लिए हर युवा को किसी न किसी खेल से जुड़ना चाहिए।
एलएनआईपीई ग्वालियर व पेफी के बीच महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
Submitted by Ratan Gupta on 25 December 2021 - 4:54pmग्वालियर/शारीरिक शिक्षा और खेल के क्षेत्र में देश के दो प्रमुख संगठनों के बीच सहयोग के लिए फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया (पेफी) और लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान, ग्वालियर (एल एन आई पी ई) के बीच एक बहुत ही महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। विदित हो कि पेफी शारीरिक शिक्षा के उत्थान और देश में स्थायी और संपन्न खेल संस्कृति के विकास के उद्देश्य से काम कर रहे शारीरिक शिक्षा और खेल पेशेवरों का भारत का सबसे बड़ा संघ है जिसे की भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन संस्था का दर्जा दिया हुआ है वहीँ एलएनआईपीई शारीरिक शिक्षा और खेल विज्ञ
भारतीय ओपन बालिका कराते चैम्पियनशिप का उद्धघाटन व "विरांगना" स्मारिका का हुआ बिमोचन
Submitted by Ratan Gupta on 25 December 2021 - 3:11pmवाराणसी/भारत मे पहली बार आदरणीय प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र काशी में आरम्भ स्पोर्ट्स एण्ड फिटनेस एकेडमी इंडिया के द्वारा 24,25, एवं 26 दिसम्बर को मिशन शक्तिसेना अभियान के तहत तीन दिवसीय अखिल भारतीय ओपन बालिका कराते चैम्पियनशिप का उद्धघाटन आदरणीया डॉ सरोज पाण्डेय जी ( राज्य सभा सदस्य , राष्ट्रीय महासचिव भाजपा) के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न,कुलपति ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया
Submitted by Ratan Gupta on 25 December 2021 - 9:04amअयोध्या/क्रीड़ा परिषद् द्वारा आवंटित अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2021 का शुभारम्भ आवासीय परिसर के क्रीड़ा विभाग के इंडोर हॉल में संपन्न हुआ | शुभारम्भ सत्र में मुख्य अतिथि प्रो० रवि शंकर सिंह, कुलपति ने आई सभी प्रतिभागी टीमों के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर सभी को खेल भावना का पालन कर अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी |