39 वीं सीनियर राष्ट्रीय रोइंग चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश की किरन देवी को रजत पदक

लखनऊ/पूणे के आर्मी रोइंग नोड (ए0आर0एन0) में चल रही 39 वीं सीनियर राष्ट्रीय रोईंग चैम्पियनशिप में 2000 मी0 महिलाओं की सिंगल स्कल में उत्तर प्रदेश की किरन देवी ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया।

2000 मी0 की रेस में किरन देवी का कड़ा मुकाबला मध्य प्रदेश की अन्तर्राष्ट्रीय स्कलर कुश्प्रीत कौर व महाराष्ट्र की मुरनमाई सालगांवकर के मध्य था। 

ज्ञात हो कि कुश्प्रीत कौर व मुरनमाई सालगांवकर हाल में ही पटाया (बैंकॉक) में सम्पन्न एशियन राईंग चैम्पियनशिप में भाग लेकर लौटी है।

खिलाड़ियों से भेदभाव न करें सरकार , खिलाड़ियों को मिले पोस्टिक आहार,रतन गुप्ता

खेल विभाग के माध्यम से खिलाड़ियों को मिले पौषक आहार

खेल जगत फाउंडेशन के संस्थापक रतन गुप्ता ने बरेली पहुंचे कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी को दिया ज्ञापन

बरेली/पूर्व सरकारों की अपेक्षा वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों के हित में काफी अच्छा कार्य कर रही है हाल ही में उत्तर प्रदेश को खेल विश्वविद्यालय की मेरठ में सौगात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों को दी बात करें राज्य सरकार की तो हाल ही में टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों को करोड़ों रुपए की धनराशि देकर उत्तर प्रदेश सरकार ने सम्मानित किया।

बांसुरी नगरी पहुंचे कारागार मंत्री, खेल जगत फाउंडेशन ने किया स्वागत

पीलीभीत/उत्तर प्रदेश सरकार में कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी आज पीलीभीत के अपना दल कार्यक्रम में पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जय कुमार सिंह जैकी ने कहा पार्टी की नीव है कार्यकर्ता ।

लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल व डॉ सोनेलाल पटेल डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जय कुमार सिंह जैकी अपना दल कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे जहां पर भारी तादाद में अपना दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे सभी कार्यकर्ताओं में डॉ सोनेलाल पटेल अमर रहे वहन अनुप्रिया पटेल जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जय कुमार सिंह जैकी का भव्य स्वागत किया।

कांग्रेस की मैराथन में मची भगदड़ बेटियां हुई चोटिल

बरेली/ लड़की हूं लड़ सकती हूं के नारे को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी बरेली द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें जनपद बरेली के विभिन्न तहसीलों से बेटियों को इस दौड़ में प्रतिभाग करने को निमंत्रण दिया गया।

इस दौड़ में विजई प्रतिभागियों को स्कूटी व 20 बेटियों को मोबाइल जैसे उपहार देने की व्यवस्था थी लेकिन यह व्यवस्था कार्यक्रम में मची भगदड़ के दौरान चीख-पुकार में बदल गई।

मिक्स मार्शल आर्ट के मुकाबलो में बिलाल ने हासिल किया पहला स्थान

लखनऊ, भारतीय खिलाड़ी बिलाल ने काम्बेट स्पोट्रर्स की रोमांचक विधा मिक्स मार्शल आर्ट (एमएमए) के लखनऊ में हुए रोमांचक मुकाबलों में नेपाली खिलाड़ी को मात देते हुए पहला स्थान हासिल किया। अन्य चार मुकाबलों में नेपाल के खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की।

 प्रोफेशनल फाइट में खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से भाग लेते है।

योग्य एमएमए एंपायर के तत्वावधान में हलवासिया कोर्ट पर आयोजित योग्य एमएमए एंपायर क्लब में इंडियन सीरीज ऑफ फाइटिंग के तहत भारत व नेपाल के खिलाड़ियों के मध्य पांच मुकाबलों का आयोजन हुआ। मुकाबलों की सोमवार देर शाम शुरुआत हुई जिसमें खिलाड़ियों के बीच रोमांचक टक्कर हुई।

Pages