ऑल इंडिया ई काता चैंपियनशिप 29 मई से,देशभर के कराटे खिलाड़ी पहली बार करेंगे निशुल्क प्रतिभाग

            ऑल इंडिया ई काता चैंपियनशिप
                          आयोजक
            खेल जगत फाउंडेशन उत्तर प्रदेश
                  दिनांक 29 30 31 मई
यह प्रतियोगिता सब जूनियर,जूनियर व सीनियर महिला पुरुष आयु वर्ग के मध्य ऑनलाइन आयोजित की जाएगी जिसमें वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के ऑफिशियल निर्णायक मंडल द्वारा खिलाड़ियों को रिजल्ट घोषित करेंगे.

प्रतियोगिता में सभी राज्यों के खिलाड़ी ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकेंगे सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र डाक विभाग द्वारा आपके घर पर पहुंचाया जाएगा.

खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 15 मई होगी.

सांसद मनोज तिवारी गुंडा, मनोज यादव ग्रेपलिंग सचिव

सांसद मनोज तिवारी गुंडा, मनोज यादव ग्रेपलिंग सचिव

 

मछली शहर / भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह के गुर्गे अपनी ही पार्टी के सांसद मनोज तिवारी को कर रहे बेज्जत तथाकथित यूपी ग्रेपिंग कमेटी के सचिव है मनोज यादव जिन्हें खुली छूट दे रखी है

 

कोरोना काल में आयोजक खिलाड़ियों कि जान को लेकर बेपरवाह, आयोजक और स्थानीय प्रशासन पर उठ रहे सवाल

अयोध्या में राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन, आयोजकों और स्थानीय प्रशासन पर उठ रहे सवाल

राजस्थान टीम अयोध्या रवाना
राजस्थान पुरुष टीम की घोषणा राजस्थान कब्बडी अध्यक्ष तेजस्वी गहलोत जी ने की ।

अयोध्या /13 अप्रैल से 16 अप्रैल तक अयोध्या में आयोजित 68 वी सीनियर पुरुष कब्बडी प्रतियोगिता में भाग लेनी वाली ।
राजस्थान कब्बडी संघ के सचिव चन्द्रप्रकाश जोशी ने बताया की राजस्थान टीम आज जयपुर से अयोध्या के रवाना हूई।

ग्रेपलिंग नॉर्थ जोन सेमिनार संपन्न

वाराणसी/  हरियाणा के सोनीपत में आयोजित  प्रथम नार्थ जोन ग्रेपलिंग द्वारा राष्ट्रीय कोच व रेफरी का सेमीनार  किया गया जिसमें वाराणसी से विनय विश्वकर्मा ने प्रतिभाग किया जो कि इस सेमीनार में  लिखित एवं प्रेक्टिकल परीक्षा पास करने पर ग्रेपलिंग प्रमाण पत्र व ड्रेस  किया गया । जो कि यह सेमीनार  भारतीय कुश्ती संघ की तत्वावधान में सम्पन्न हुआ । उत्तर प्रदेश ग्रेपलिंग संघ के सचिव - मनोज कुमार यादव था वाराणसी ग्रेपलिंग संघ के अध्यक्ष- सार्जन प्रसाद  , कोषाध्यक्ष - प्रदीप कुमार पटेल , राजीव राजभर ,राजेंद्र प्रसाद ,रामबली प्रजापति ,किरन सिंह सोनि, दीपक पटेल, खुशबू मौर्या सभी सदस्यगण ने वाराणसी आने पर स

Pages