किकबॉक्सिंग संघ की हुई बैठक का आयोजन

विकास सिंह संवादाता आजमगढ़ : आज़मगढ़ किकबॉक्सिंग संघ की हुई बैठक का आयोजन पैराडाइज इंटरनेशनल स्कूल हीरापट्टी आजमगढ़ में किया गया l 

सकुशल संपन्न हुआ अध्यापकों का क्रिकेट टूर्नामेंट

सकुशल संपन्न हुआ अध्यापकों का क्रिकेट टूर्नामेंट

विजेताओं खिलाड़ियों को फिट इंड़िया एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अरुण गोविल सिंह ने किया सम्मानित

नेशनल कराटे अकादमी इंडिया ने रेनू बोरा को हल्द्वानी का कोच नियुक्त किया

नेशनल कराटे अकादमी इंडिया ने राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी रेनू बोरा को हल्द्वानी का कोच नियुक्त किया है l 

रेनू बोरा विगत 9 वर्षों से मार्शल आर्ट खेलों से जुड़ी हैं| कराटे की प्रतिभाशाली खिलाड़ी रेनू ने 59वें एवं 60वें राष्ट्रीय स्कूली खेलों में उतराखंड राज्य के लिए स्वर्ण व कांस्य पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन कर चुकी है| वह एम बी पी जी कॉलेज हल्द्वानी मे एमo एo फाइनल में अध्ययनरत है l 

राजस्थान एमेच्योर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा राज्य स्तरीय ओपन प्रतियोगिता का आयोजन

राजस्थान एमेच्योर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा राज्य स्तरीय ओपन प्रतियोगिता का आयोजन चित्तौड़गढ़ जिले गोरा जी का निंबाहेड़ा  तहसील कपासन फौजी डिफेंस एकेडमी में आयोजित किया गया जिसमें विभिन्न जिलों के लगभग 200 खिलाड़ियों ने अलग-अलग इवेंट में भाग लिया जिसमें एथलेटिक्स, कबड्डी ,वॉलीबॉल ,हैंडबॉल एवं फुटबॉल के विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लियाा l

राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए एसएसटी कॉलेज के खिलाड़ियों का चयन

राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए एसएसटी कॉलेज के खिलाड़ियों का चयन

उल्हासनगर -  पुरुष और महिला राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप राजस्थान के जयपुर में ३१ मार्च से ४ अप्रैल तक आयोजित किया गया है। मुंबई बॉल बैडमिंटन टीम ने भी अपनी भागीदारी दर्ज की है। चयन प्रक्रिया मुंबई बॉल बैडमिंटन एसोसिएशन की मंजूरी के साथ पनवेल में आयोजित की गई थी   जिसमे एसएसटी कॉलेज उल्हासनगर के कुल 3 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। महिला वर्ग में दीपाली धुले और रेणुका खनाल और पुरुष वर्ग में रितिक यादव का चयन हुआ है |

Pages