राष्ट्रीय सब जूनियर वुशू : यूपी की टीम शानदार प्रदर्शन, जीते तीन स्वर्ण, दो रजत व नौ कांस्य 

राष्ट्रीय सब जूनियर वुशू : यूपी की टीम शानदार प्रदर्शन, जीते तीन स्वर्ण, दो रजत व नौ कांस्य 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की वुशू टीम ने झारखंड में आयोजित 20वीं राष्ट्रीय सब जूनियर वुशू चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण, दो रजत व नौ कांस्य सहित कुल 14 पदक जीते। इसके साथ यूपी टीम सांडा वर्ग में तीसरे स्थान पर रही। यूपी टीम की इस सफलता पर उत्तर प्रदेश वुशू संघ के महासचिव मनीष कक्कड़ ने यूपी टीम व प्रशिक्षक प्रवेश कुमार रावत की सराहना की।

यूपी टीम के पदक विजेता इस प्रकार हैंः-

प्रथम पेफी राष्ट्रीय फुटबॉल बॉयज चैंपियनशिप कल से ग्रेटर नॉएडा में

प्रथम पेफी राष्ट्रीय फुटबॉल बॉयज चैंपियनशिप कल से ग्रेटर नॉएडा में

(खेल मंत्री उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश उपेन्द्र तिवारी करेंगे उदघाटन)
नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी के सहयोग से होगा खिलाड़ियों को दी जायेगी डोपिंग के विषय में जानकारी 

अलीगढ़ महोत्सव 2021 राज्य औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी संपन्न

 28 मार्च 2021 को जितेंद्र पाल पार्षद  के द्वारा बच्चों का माल्यार्पण के साथ बच्चों को मिष्ठान खिलाकर और होली की शुभकामनाएं देकर कर जनपद में स्वागत किया गया l 

अलीगढ़ महोत्सव 2021 राज्य औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी अलीगढ़ प्रदर्शनी स्पोर्ट्स दिनांक 27 फरवरी 2021 को संपन्न हुई यह प्रतियोगिता अलीगढ़ प्रशासन की तरफ से आयोजित की गई l 

 

महिला सशक्तिकरण शिविर के समापन पर कराटे खिलाड़ियों को सम्मान

ऋषिकेश /श्री नित्यानंद स्वामी जन सेवा समिति के तत्वाधान में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लक्खीबाग में देवभूमि ऋषिकेश कराटे ट्रेनिंग सेंटर द्वारा महिला सशक्तिकरण साप्ताहिक शिविर के समापन समारोह में कराटे कोच शिवानी गुप्ता द्वारा नन्हे मुन्ने खिलाड़ियों के साथ कराटे डेमो की बहुत सुंदर प्रस्तुति दी गई  जिसमें खिलाड़ियों ने बेसिक गतिविधियों से साथ बच्चो ने हाथ, पैर, पीठ, सिर से मार्बल भी तोड़े और अंत में भारत माता को याद कर नारे लगाए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल जी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

नेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन

21 से 24 मार्च 2021 को कुरुक्षेत्र के पंजाबी धर्मशाला में आयोजित NKFद्वारा आयोजित नेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें 24 राज्यों की टीम ने हिस्सा लिया l 

 

Pages