राष्ट्रीय सब जूनियर वुशू : यूपी की टीम शानदार प्रदर्शन, जीते तीन स्वर्ण, दो रजत व नौ कांस्य

राष्ट्रीय सब जूनियर वुशू : यूपी की टीम शानदार प्रदर्शन, जीते तीन स्वर्ण, दो रजत व नौ कांस्य
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की वुशू टीम ने झारखंड में आयोजित 20वीं राष्ट्रीय सब जूनियर वुशू चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण, दो रजत व नौ कांस्य सहित कुल 14 पदक जीते। इसके साथ यूपी टीम सांडा वर्ग में तीसरे स्थान पर रही। यूपी टीम की इस सफलता पर उत्तर प्रदेश वुशू संघ के महासचिव मनीष कक्कड़ ने यूपी टीम व प्रशिक्षक प्रवेश कुमार रावत की सराहना की।
यूपी टीम के पदक विजेता इस प्रकार हैंः-
स्वर्ण: कार्तिक बालियन (सांडा, 45 किग्रा), तनीष नागर (सांडा, 52 किग्रा), प्रदीप कुमार (सांडा-60 किग्रा)
रजत: मयंक रोसा (सांडा, 32 किग्रा), कृष (सांडा, 48 किग्रा)
कांस्य: अविरल सिंह (सांडा, 20 किग्रा), समर (सांडा, 36 किग्रा), सागर (सांडा, 42 किग्रा), तपिश (सांडा-56 किग्रा), जिया त्यागी (ताउलू, दाऊशू), अनीश कुमार रावत (ताउलू, क्यांगशू), सनिश रावत (ताउलू, गुगंशू, व दाऊशू), शुभम रावत (ताउलू, जियानशू)।