किकबॉक्सिंग संघ की हुई बैठक का आयोजन
विकास सिंह संवादाता आजमगढ़ : आज़मगढ़ किकबॉक्सिंग संघ की हुई बैठक का आयोजन पैराडाइज इंटरनेशनल स्कूल हीरापट्टी आजमगढ़ में किया गया l
आज पैराडाइज इंटरनेशनल स्कूल हीरापट्टी आज़मगढ़ में संरक्षक राज श्रीवास्तव एवं महासचिव देवेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में किकबॉक्सिंग स्पोर्ट एसोसिएशन आज़मगढ़ की बैठक बुलाई गई, इस बैठक में किकबॉक्सिंग आज़मगढ़ के कई पहलुओं पे चर्चा हुई, जैसे कि खिलाड़ियों को अभ्यास की उचित व्यवस्था, पदाधिकारियों का चुनाव , सोसाइटी एक्ट से रजिस्ट्रेशन , राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता, द्वितीय ओपन उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग राज्य प्रतियोगिता आदि । किकबॉक्सिंग स्पोर्ट एसोसिएशन आज़मगढ़ के अध्यक्ष एस. के. यादव ने बताया कि किकबॉक्सिंग बहुत ही पुराना खेल है , किकबॉक्सिंग स्पोर्ट एसोसिएशन आज़मगढ़ की संबद्धीकरण ऑल उत्तर प्रदेश किकबॉक्सिंग एसोसिएशन से जो कि वाको इंडिया से मान्यता प्राप्त है, वाको इंडिया (वाको) वर्ल्ड एसोसिएशन किकबॉक्सिंग ऑर्गनाइजेशन से संबद्धीकरण है और (वाको) को इंटरनेशनल ओलिम्पिक कमेटी से मान्यता प्राप्त है, वाको किकबॉक्सिंग एशियाई इंडोर गेम्स , वर्ल्ड गेम्स , ओलंपिक काउन्सलिंग ऑफ एशिया, यूनिवर्सिटी और स्कूल गेम्स में भी है और हाल ही में ही वाको 2023 में होने वाले यूरोपिय गेम्स में भी शामिल किया गया है। आज़मगढ़ किकबॉक्सिंग के सदस्य विकास सिंह,राज तिलक सिंह, मुजाहिर आलम , लष्मीकांत मिश्र, सुनील यादव, प्रिंस कुमार , रजत पटवा ,अनुराग यादव, अविनाश पांडेय, आदि ने आज़मगढ़ किकबॉक्सिंग खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।