राजस्थान के खिलाड़ियों ने यूपी को धोया
अमेच्योर एसोसिएशन राष्ट्रीय चैंपियनशिप में राजस्थान विजेता
जयपुर /इंडियन अमेच्योर एसोसिएशन द्वारा आयोजित जयपुर नेशनल गेम 2021 का समापन हुआ अमेच्योर एसोसिएशन द्वारा विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने अनेक खेलों में भाग लिया जिसमे राजस्थान के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक पदक जीतकर परचम लहराया राष्ट्रीय चैंपियनशिप में अंडर 14 कबड्डी में राजस्थान टीम प्रथम ने स्वर्ण पदक व उपविजेता उत्तर प्रदेश द्वितीय सिल्वर मैडल हरियाणा तृतीय ब्रोंज मेडल रही सीनियर कबड्डी में राजस्थान प्रथम यूपी द्वितीय व मप तृतीय सिल्वर पदक जीत इसे ही वॉलीबॉल में राजस्थान प्रथम उत्तर प्रदेश द्वितीय बिहार तृतीय रही व सीनियर में यूपी प्रथम राजस्थान द्वितीय उत्तराखंड तृतीय रही व फुटबॉल सीनियर में राजस्थान प्रथम उत्तराखंड द्वितीय दिल्ली तृतीय रही इस दौरान मुख्य अतिथि इंडियन अमेच्योर एसोसिएशन के महासचिव अरविंद चित्तौड़ा इंडियन अमेच्योर एसोसिएशन सचिव एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि आशुतोष कुमावत (राष्ट्रपति अवार्ड पुरस्कृत) राजस्थान अमेच्योर एसोसिएशन हरिओम डाबी डिस्ट्रिक्ट राजस्थान अमेच्योर एसोसिएशन अध्यक्ष भागचंद कुमावत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार शर्मा राजस्थान अमेच्योर एसोसिएशन कोषाध्यक्ष गिरधर गोपाल चौहान समाजसेवी पंकज पलंगिया जनसेवक अनिल कुमार संत उपाध्यक्ष अनिल कुमार गौड़ सचिव ऋतुराज सिंह टेक्निकल डायरेक्टर प्रेमचंद किलानिया फुटबॉल कोच अजय सिंह प्रतियोगिता ऑफिशियल लादु गुर्जर लवीना शर्मा सुभाष बरवड़ राजकुमार सैनी संचित सिंह तरुण दीपक आदि लोग रहे.