उत्तराखंड राज्य की जूनियर बालिकाओं की टीम का चयन
Submitted by Sharad Gupta on 15 December 2019 - 8:40pm10वीं हॉकी इंडिया जूनियर नेशनल हॉकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतू उत्तराखंड राज्य की जूनियर बालिकाओं की टीम का चयन हॉकी उत्तराखंड द्वारा दिनांँक 10 दिसंबर 19 को स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी में किया गया l
इसमें बालिका छात्रावास,स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोशनाबाद की 12 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिनमें स्वाति कटारिया, विमलेश कोरंगा, भावना कोरंगा, प्रीती शर्मा, मेघा भट्ट, वैशाली गिरी,कविता दानू, दामिनी, सुमय्या, गुलसवा, प्रिया रावत शामिल हैं l