उत्तराखंड राज्य की जूनियर बालिकाओं की टीम का चयन

10वीं हॉकी इंडिया जूनियर नेशनल हॉकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतू उत्तराखंड राज्य की जूनियर  बालिकाओं की टीम का चयन हॉकी उत्तराखंड द्वारा दिनांँक 10 दिसंबर 19 को स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी में किया गया l 

इसमें बालिका छात्रावास,स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोशनाबाद की 12 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिनमें स्वाति कटारिया, विमलेश कोरंगा, भावना कोरंगा, प्रीती शर्मा, मेघा भट्ट, वैशाली गिरी,कविता दानू, दामिनी, सुमय्या, गुलसवा, प्रिया रावत शामिल हैं l

उत्तर प्रदेश शूटिंग बॉल एसोसिएशन के द्वारा

बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश शूटिंग बॉल एसोसिएशन के द्वारा आज दिनांक 15 दिसंबर 2019 को जिला बुलंदशहर की एग्जीक्यूटिव कमेटी का निर्माण किया गया l

जिसमें उत्तर प्रदेश शूटिंग एसोसिएशन के द्वारा नियुक्त किए गए अधिकारी उत्तर प्रदेश शूटिंग बॉल के ज्वाइंट सेक्रेट्री  अतुल तोमर जी एवं गाजियाबाद शूटिंग बॉल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी  मोनू कुमार जी ने बुलंदशहर के कमेटी का गठन किया l 

कुशीनगर पहुंची मशाल दौड़

कुशीनगर पहुंची मशाल दौड़

 15वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन  कल

देशभक्ति के नारों के बीच मशाल दौड़ कुशीनगर के लिए रवाना

देशभक्ति के नारों के बीच मशाल दौड़ कुशीनगर के लिए रवाना
सैकड़ों खिलाड़ियों के साथ समाज के विभिन्न तबके के लोग रहे मौजूद 

Pages