handball game
लखनऊ से कुशीनगर तक मशाल दौड़
Submitted by Sharad Gupta on 11 December 2019 - 10:48pmभारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली का 130 वां वार्षिकोत्सव संपन्न
Submitted by Ratan Gupta on 11 December 2019 - 10:08pmबरेली/ भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर में संस्थान के 130वें स्थापना दिवस एवं वार्षिक खेलकूद समारोह-2019 का सफलतापूर्वक समापन हो गया।
समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के पशुपालन आयुक्त डा. प्रवीण मलिक रहे। इस अवसर पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं शील्ड देकर सम्मानित किया।
उन्होंने संस्थान के इतिहास में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एवं अगले वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर संस्थान महिला क्लब ने बरेली के अनाथआलय के बच्चों को दैनिक जीवन में प्रयोग आने वाली वस्तुये मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान की गयी।
दक्षिण एशियाई गेम्स : भारतीय महिला हैण्डबाॅल टीम ने जीता स्वर्ण पदक, पुरुष टीम को रजत पदक
Submitted by Sharad Gupta on 10 December 2019 - 6:34pmलखनऊ। भारतीय महिला हैण्डबाॅल टीम ने काठमांडू (नेपाल) में आयोजित 13वें दक्षिण एशियाई गेम्स-2019 में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्णिम सफलता के साथ खिताब पर अपना कब्जा बरकरार रखा। वहीं पिछली बार की चैंपियन पुरुष टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
भारतीय महिलाओं ने फाइनल में मेजबान नेपाल की टीम को 35-21 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। महिला टीम में शामिल यूपी की ज्योति शुक्ला, शिवा सिंह, स्वर्णिमा जायसवाल, मंजुला पाठक नेे टीम के लिए अंक जुटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाईं। महिला टीम ने इससे पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 41-13 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी।
भारतीय मूल के कनाडाई प्रशांत शर्मा का खेल जगत ने किया सम्मान
Submitted by Sharad Gupta on 30 November 2019 - 1:34pmबरेली : भारतीय मूल के प्रशांत शर्मा कनाडा में रह रहे बरेली आने पर खेल जगत द्वारा सम्मान किया बता दें प्रशांत शर्मा पूर्व में बरेली स्टेडियम से ही हॉकी खेलते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
प्रशांत शर्मा कनाडा में रहते हुए भी नहीं भूले बरेली के खिलाड़ियों को बरेली आने पर स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली हॉकी ग्राउंड पर पहुंचकर मैत्री मैच के दौरान खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया साथ में पूर्व उत्तर प्रदेश महिला हॉकी के संयुक्त सचिव रह चुके अनिल शर्मा भी मौजूद रहे।