भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली का 130 वां वार्षिकोत्सव संपन्न
बरेली/ भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर में संस्थान के 130वें स्थापना दिवस एवं वार्षिक खेलकूद समारोह-2019 का सफलतापूर्वक समापन हो गया।
समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार के पशुपालन आयुक्त डा. प्रवीण मलिक रहे। इस अवसर पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं शील्ड देकर सम्मानित किया।
उन्होंने संस्थान के इतिहास में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एवं अगले वर्ष सेवानिवृत्त होने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर संस्थान महिला क्लब ने बरेली के अनाथआलय के बच्चों को दैनिक जीवन में प्रयोग आने वाली वस्तुये मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान की गयी।
तीन दिनों के खेलकूद में प्रदर्शन के आधार पर छात्रा डा. स्याली कोहले, छात्र डा. फसलू रहमान, स्टाफ महिला डा. अलका तोमर, स्टाफ पुरूष नैमिष कुमार मिश्रा को ओवरआॅल चैम्पियनशिप का खिताब प्रदान किया गया।
मुख्य अतिथि डा. प्रवीण मलिक ने समारोह में शामिल होने के लिए अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इन खेलों में संस्थान के 129 वर्ष के अनुशासन को दोहराया गया।
उन्होंने कहा कि यह संस्थान पशुचिकित्सा विज्ञान में प्रमुख संस्थान है तथा इसका भविष्य उज्जवल है। उन्होंने संस्थान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि छात्र एवं स्टाफ जिस तरह खेलों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं उसी तरह शोध और शिक्षा में भी करें। डा. मलिक ने बताया कि पशुपालन मंत्रालय कृषि मंत्रालय से अलग कर दिया गया है इसका लाभ इस संस्थान को अवश्य मिलना चाहिए ताकि यह संस्थान अपनी उपलब्धियों से किसानों एवं पशुपालकों को अपने शोध का लाभ पहुंचा सके तथा 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो सके।
संस्थान के निदेशक डा. आर.के. सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि पूरे वर्ष में स्थापना दिवस के यह 3 दिन स्टाफ एवं छात्र जिस उत्साह से भाग लेते हैं उसी उत्साह से शोध और शिक्षा में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्टाफ एवं छात्र में एक हाॅबी अवश्य होना चाहिए।
निदेशक ने अपील की कि संस्थान में आईवीआरआई नाइट के नाम से एक निश्चित अंतराल पर सांस्कृतिक गतिविधि का आयोजन किया जाना चाहिए।
अंतिम दिन स्टाफ महिला एवं परिसर महिला बनाम छात्राओं की रस्साकस्सी की रोमांचक प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें दो चरणों में प्रथम में छात्रायें एवं द्वितीय में परिसर महिलायें विजेता घोषित की गयीं। इसके अतिरिक्त कबड्डी की प्रतियोगिता में छात्र विनर रहा जबकि स्टाफ रनर रहा। स्टाफ महिलाओं के लिए आयोजित म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में सुरभि भगत-प्रथम, श्रीमती लक्ष्मी देवी-द्वितीय एवं श्रीमती मीना अग्रवाल तृतीय स्थान पर रही जबकि कैम्पस परिसर के लिए आयोजित इसी प्रतियोगिता में श्रीमती मालिनी सिन्हा-प्रथम, श्रीमती एकता सिंह-द्वितीय तथा नीमा बिष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों व स्टाफ के मध्य रस्साकस्सी का रोमांचक मैच रहा जिसमें संस्थान के स्टाफ विजेता रहा तथा छात्र वर्ग उपविजेता। 50 मी. की धीमी दौड़ प्रतियोगिता में एकता सिंह-प्रथम, तान्या चैधरी-द्वितीय तथा पल्लवी जोशी-तृतीय स्थान पर रहीं। 50 मी. तेज चाल प्रतियोगिता में डा. आई.वी. मोगा-प्रथम, बृजेश त्यागी-द्वितीय तथा बी.आर. रतूड़ी-तृतीय स्थान पर रहे।
पुरूषों के लिए एकल कैरम प्रतियोगिता में मो. वसीम विजेता तथा मनोज कुमार उपविजेता। महिलाओं के लिए कैरम एकल प्रतियोगिता मे सुश्री रूपनशिवपुरी विनर रहीं जबकि नेहा चैधरी रनर रहीं। कैरम डबल्स (पुरूष) में मो. वसीम एवं एम.के. राही विनर रहे जबकि विपुल वाष्र्णेय तथा डा. अमित पिप्पल विनर रहे। कैरम डबल्स (महिला) में सुश्री रूपन शिवपुरी एवं रंजना गुप्ता विजेता तथा सोनल कटियार एवं बुलबुल अग्रवाल उपविजेता रहीं। कैरम मिक्स डबल्स का मुकाबला मो. वसीम तथा रंजना गुप्ता विजेता तथा डा. अमित पिप्पल तथा रूपन शिवपुरी उपविजेता रही।
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से सत्यवीर सिंह मलिक, एस.पी.सिंह तथा सत्यवीर सिंह चैहान द्वारा किया गया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सचिव खेलकूद एम.सी. पाठक द्वारा दिया गया। सम्पूर्ण खेलकूद आयोजन के लिए सभी समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।