उत्तराखंड राज्य की जूनियर बालिकाओं की टीम का चयन
10वीं हॉकी इंडिया जूनियर नेशनल हॉकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतू उत्तराखंड राज्य की जूनियर बालिकाओं की टीम का चयन हॉकी उत्तराखंड द्वारा दिनांँक 10 दिसंबर 19 को स्पोर्ट्स स्टेडियम हल्द्वानी में किया गया l
इसमें बालिका छात्रावास,स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोशनाबाद की 12 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिनमें स्वाति कटारिया, विमलेश कोरंगा, भावना कोरंगा, प्रीती शर्मा, मेघा भट्ट, वैशाली गिरी,कविता दानू, दामिनी, सुमय्या, गुलसवा, प्रिया रावत शामिल हैं l
यह जानकारी देते हुए उप क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल ने बताया की इसके अतिरिक्त स्टेडियम,रोशनाबाद की स्थानीय प्रशिक्षणार्थी स्वाति कुमारी एवं श्रीराम विद्या मंदिर, श्यामपुर, हरिद्वार की मोनिका उनियाल,किरण शरण,मधु का चयन भी जूनियर नेशनल हेतु राज्य हॉकी टीम में हुआ है। अभी 22 बालिकाओं का चयन प्रशिक्षण शिविर हेतु किया गया है जो की अप्रैल माह में रांची(झारखंड) में आयोजित 10वीं हॉकी इंडिया जूनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
उपरोक्त बालिकाओं ने इससे पूर्व भी राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड राज्य व हरिद्वार जनपद का नाम रोशन किया है। हरिद्वार जनपद की हॉकी खिलाड़ियों के चयन पर जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार डोभाल,उप क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार, वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी पदम सिंह,प्रशिक्षक बलविंदर सिंह,विक्रम सिंह एवं समस्त खेल प्रेमियों व अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।