ऋषिका गुप्ता ने पेनकाक सिलेट में रजत पदक जीता और भारतीय टीम में चयन
Submitted by Sharad Gupta on 21 November 2019 - 10:24amजम्मू विश्वविद्यालय, जम्मू ने राष्ट्रीय पेनकाक सिलेट प्रतियोगिता का आयोजन जम्मू विश्वविद्यालय में १५ से १७ नवंबर तक किया ।
के ए कॉलेज के प्रवक्ता डॉ प्रवीण सिंह यादव ने बताया कि के कॉलेज की छात्रा ऋषिका गुप्ता ने पेनकाक सिलेट महिला वर्ग के ६५ किलोग्राम वजन वर्ग में रजत पदक जीता ।
जम्मू विश्वविद्यालय जम्मू में १८ नवंबर को भारतीय पेनकाक सिलेट टीम का चयन के लिए ट्रायल हुआ जिसमें के ए कॉलेज की छात्रा ऋषिका गुप्ता ने सभी प्रतिद्वंद्वियों को हराते हुए अपनी जीत दर्ज कराई, जिससे ऋषिका गुप्ता का चयन भारतीय पेनकाक सिलेट टीम में हुआ।