सूरज कुमार ने जीती संविधान दिवस पांच किमी पुरुष साईकिल रेस
Submitted by Sharad Gupta on 27 November 2019 - 5:09amके ए कॉलेज की छात्रों ने भी जीता अमेरिकन फुटबॉल कप
Submitted by Sharad Gupta on 27 November 2019 - 5:04am कासगंज : के ए कॉलेज के प्रांगण में डॉ० भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय अमेरिकन फुटबॉल प्रतियोगिता पुरुष का आयोजन २५-२६ नवंबर को के ए कॉलेज कासगंज द्वारा किया गया।
आज के दिन पहला सेमीफाइनल ए के कॉलेज शिकोहाबाद और कृष्णा एकेडमी बिचपुर कृष्णा एकेडमी बिचपुरी के बीच हुआ , इस मैच में ११ कॉलेज शिकोहाबाद ने कृष्णा कॉलेज बिचपुरी को १२- ० से पराजित किया । दूसरा सेमीफाइनल के कॉलेज कासगंज और मनोरमा कॉलेज आगरा के बीच हुआ इस मैच में के कॉलेज कासगंज में मनोरमा कॉलेज को १४ ० से पराजित किया।
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई : : सुधांशु माथुर
Submitted by Sharad Gupta on 26 November 2019 - 8:10pmविजय कुमार के शानदार अर्द्धशतक की बदौलत आर एस विजयी
Submitted by Sharad Gupta on 24 November 2019 - 7:16pmबरेली : स्टेडियम पर यातायात सप्ताह के अवसर पर एक टी20 सदभावना क्रिकेट मैच जो कि स्टेडियम की आर एस ओ एकादश के कप्तान क्षेत्रीय अधिकारी विजय कुमार ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया l
विजय कुमार की शानदार अर्द्धशतक पारी ( 58 रन 36 गेंदों पर जिसमें 3 छक्के और 7 चौके रहे ) तथा फुटबॉल प्रशिक्षक सलीम अहमद ने 16 रन एवं बास्केटबॉल प्रशिक्षक सोनू व भारोत्तोलन प्रशिक्षक हरिशंकर ने 14-14 रनों का योगदान दिया l