प्रथम उत्तर प्रदेश मास्टर गेम्स का आयोजन

मास्टर गेम्स एसोसिएशन गाजियाबाद की तरफ से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में  प्रथम उत्तर प्रदेश मास्टर गेम्स का आयोजन किया गया |

इस प्रतियोगिता में गाजियाबाद की तरफ से  प्रवीण कुमार ने 45 वर्ष की उम्र के ऊपर में प्रतिभाग कर भाला फेंक ,ऊंची कूद, हैंडबॉल, में प्रथम स्थान प्राप्त किया |

सूरज कुमार ने जीती संविधान दिवस पांच किमी पुरुष साईकिल रेस

लखनऊ। सूरज कुमार ने क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में आईकोनिक ओलंपिक गेम्स अकादमी के समन्वय से संविधान दिवस के अवसर पर आयोजित पांच किमी पुरुष  साईकिल रेस में अर्जित सिंह को पछाड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। 

के ए कॉलेज की छात्रों ने भी जीता अमेरिकन फुटबॉल कप

 कासगंज :  के ए  कॉलेज के प्रांगण में डॉ० भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की अंतर महाविद्यालय अमेरिकन फुटबॉल प्रतियोगिता पुरुष का आयोजन २५-२६ नवंबर को  के ए  कॉलेज कासगंज द्वारा किया गया। 
 आज के दिन पहला सेमीफाइनल  ए के कॉलेज शिकोहाबाद और कृष्णा एकेडमी बिचपुर कृष्णा एकेडमी बिचपुरी के बीच हुआ , इस मैच में ११ कॉलेज शिकोहाबाद ने कृष्णा कॉलेज बिचपुरी को १२- ० से पराजित किया । दूसरा सेमीफाइनल के कॉलेज कासगंज और मनोरमा कॉलेज आगरा के बीच हुआ इस मैच में के कॉलेज कासगंज में मनोरमा कॉलेज को १४ ० से पराजित किया। 

जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई : : सुधांशु माथुर

 

बरेली : आज खेल जगत कार्यालय गंगापुर , बरेली पर खेल जगत के  खेल प्रभारी सुधांशु माथुर के जन्मदिन के अवसर पर  संपादक रतन कुमार गुप्ता , टेक्निकल एडवाइजर शरद गुप्ता  , हिमांशु सक्सेना , मुकेश मौर्य , आदि ने जन्मदिन की बधाई दी l

 व सुधांशु की उज्जवल भविष्य की कामना की l

विजय कुमार के शानदार अर्द्धशतक की बदौलत आर एस विजयी

बरेली : स्टेडियम पर यातायात सप्ताह के अवसर पर एक टी20 सदभावना क्रिकेट मैच जो कि स्टेडियम  की आर एस ओ एकादश के कप्तान क्षेत्रीय अधिकारी विजय कुमार ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया l 

विजय कुमार की शानदार अर्द्धशतक पारी  ( 58 रन 36 गेंदों पर जिसमें 3 छक्के और 7 चौके रहे )  तथा  फुटबॉल प्रशिक्षक सलीम अहमद ने 16 रन एवं बास्केटबॉल प्रशिक्षक सोनू व भारोत्तोलन प्रशिक्षक हरिशंकर ने 14-14 रनों का योगदान  दिया l

Pages